निदेशक चेंबर ऑफ कॉमर्स गली स्थित प्रोफेसर टीएन चौधरी लेन के रहनेवाले हैं. इस बाबत श्री आलोक ने नगर थाना में रविवार को शिकायत की है. यशस्वी आलोक ने बताया कि वह पटना से जवाहर लाल रोड प्रो. टीएन चौधरी लेन स्थित अपने आवास लौट रहे थे.
इसी दौरान पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया. सिर में पिस्तौल सटा दिया. पैंट के पॉकेट से पर्स निकाल लिया. इसमें दो हजार रुपये नगर, डीएल, एटीएम निकाल लिया. विरोध करने पर पीठ में गोली मार दी. निदेशक के गिरने पर अपराधी फरार हो गये. लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया. रविवार को इलाज के बाद निदेशक ने नगर थाने में शिकायत की है. उधर, रविवार देर रात ब्रrापुरा थाना क्षेत्र के बीबीगंज रेलवे कॉलोनी के बाद बाइक सवार तीन अपराधियों ने 1400 रुपये छीन लिया था.