मुजफ्फरपुर. आठ अप्रैल को राजद का महाधरना होगा. डीएम के समक्ष होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी में राजद का सभी प्रकोष्ठ जुट गया है. महानगर राजद के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार राम ने धरना को सफल बनाने के लिए इसलामपुर, बैंक रोड, तिलक मैदान रोड, धर्मशाला चौक, ब्रह्मपुरा, माड़ीपुर, सरैयागंज, कलमबाग चौक पर लोगों से संपर्क कर आने का आ ान किया. इनके साथ महानगर राजद के महासचिव वसीम अहमद मुन्ना, ओम प्रकाश राम, शमा परवीन, मुन्नी, हीरा यादव, आलोक यादव, ललन राय, हरिनंदन राय, गरीब नाथ महतो, सूरज सहनी शामिल थे. स्वार्थ के आगे सब कुछ भूले राम बिलास मुजफ्फरपुर. लालू विचार मंच के शिवचंद्र राय ने लोजपा प्रमुख राम बिलास पासवान के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि सौ लंगड़ा एक पहलवान नहीं हो सकता है. श्री राय ने कहा, राम बिलास पासवान हमेशा मौसम के साथ चलते हैं. मंत्री बनने के लिए भाजपा की गोद में समा गये. समाजवादियों के एकजुट होने से काफी डर सता रहा है. लोस चुनाव हार चुके राम बिलास को लालू प्रसाद ने राज्य सभा सांसद बना फिर से खड़ा किया. वे स्वार्थ के आगे भला बुरा सब भूल जाते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
आठ अप्रैल को होगा राजद का महाधरना
मुजफ्फरपुर. आठ अप्रैल को राजद का महाधरना होगा. डीएम के समक्ष होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी में राजद का सभी प्रकोष्ठ जुट गया है. महानगर राजद के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार राम ने धरना को सफल बनाने के लिए इसलामपुर, बैंक रोड, तिलक मैदान रोड, धर्मशाला चौक, ब्रह्मपुरा, माड़ीपुर, सरैयागंज, कलमबाग चौक पर लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement