विज्ञापन, फोटो दीपक——————- पूरे परिवार के साथ, पूरी मस्ती करें शहरवासी- हैंडीक्राफ्ट का बड़ा बाजार, घरेलू उपयोग के सभी सामान उपलब्धसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआमगोला रोड स्थित ओरियंट क्लब के मैदान में रविवार को डिजनीलैंड मेला सह हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो का उद्घाटन नगर विधायक सुरेश शर्मा ने किया. मौके पर मेला सचिव संतोष सरकार ने कहा कि इस मेला में मनोरंजन के लिए विदेशी झूला के साथ हैंडीक्राफ्ट का बड़ा बाजार है. जहां आप जम कर खरीदारी का मजा ले सकते है. यहां बीस यूरोपियन झूले हंै. इसमें टोरा-टोरा, चांद-तारा, ब्रेक डांस, ज्वाइंट व्हील, सेलेम्बो, मेरी कोलंबस, ऑक्टोपस, ड्रैगन ट्रेन, एरोप्लेन, मिनी ट्रेन, मिक्की माउस, वॉल-वंशी, किड्स राइट्स के साथ थ्री डी शो बड़े पर्दे पर देख सकते हैं. मेला के प्रबंधक जय राजन ने कहा कि इस मेले में दूर-दूर से आये हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, ज्वैलरी, खिलौने, राजस्थानी कंगन, परिधान, आचार, मुंबई के फैंसी चप्पल, जूते, पर्स, बैग, सहित बहुत से घरेलु सामान एक जगह पर उपलब्ध हैं. मनोरंजन, खरीदारी के साथ भारतीय व चाइनीज फास्ट फूड के साथ भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकॉर्न, आइस्क्रीम, पेस्ट्री आदि के स्टॉल भी मौजूद है. मेला शाम 4 से रात के साढ़े नौ बजे तक खुला रहेगा. यह मेला लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ छोटे-छोटे कुटीर उद्योग वालों को बाजार भी उपलब्ध कराता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
फोटो :: डिजनीलैंड में विदेशी झूले के साथ करें शॉपिंग
विज्ञापन, फोटो दीपक——————- पूरे परिवार के साथ, पूरी मस्ती करें शहरवासी- हैंडीक्राफ्ट का बड़ा बाजार, घरेलू उपयोग के सभी सामान उपलब्धसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआमगोला रोड स्थित ओरियंट क्लब के मैदान में रविवार को डिजनीलैंड मेला सह हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो का उद्घाटन नगर विधायक सुरेश शर्मा ने किया. मौके पर मेला सचिव संतोष सरकार ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement