बंदरा. पीअर थाना क्षेत्र के बंदरा गांव के पिपड़पतिया टोला में शुक्र वार की देर रात अचानक आग लगने से 15 घर जल कर राख हो गया. इस अगलगी में कपड़ा, अनाज, नगदी व घर समेत करीब 10 लाख के संपत्ति जलने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार शुक्र वार के रात करीब डेढ़ बजे रात में चुल्हाई राय के घर से अचानक आग की लपटे उठने लगी. ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग लखन राय, नंदिकशोर राय, वकील राय, नवल राय, मुस्मात सखिया देवी, मुस्मात शिवशिक्त देवी, मुस्मात सोनिया देवी, रमेश राय, रामजतन राय, मुस्मात केवला देवी, रामबाबू राय, दिनेश राय, प्यारेलाल राय और बहादूर राय के घर को अपने आगोश में ले लिया. इस अगलगी मे नंदिकशोर राय के बेटी की शादी के लिए रखा कपड़ा, बर्तन, जेवर, फर्नीचर समेत सब कुछ जल कर राख हो गया. नंदिकशोर राय ने बताया कि शुक्र वार के दिन में एक महाजन से ब्याज पर 35 हजार रुपये लाया था. वह भी जल गया. रात होने के कारण किसी के घर से कुछ भी नहीं निकल सका. मुस्मात सोनिया देवी अपने घर के बाहरी हिस्से में एक छोटा सा किराना का दुकान खोले हुए थी. वह भी समाप्त है. देखते ही देखते लोग खुले आसमान के नीचे आ गये.इधर विधायक वीणा देवी और सांसद अजय निषाद अग्नि पीडि़त परिवारों से मिल हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. रेडक्र ास सोसायटी के सौजन्य से वीणा देवी और अजय निषाद ने पीडि़त परिवार के बीच कपड़ा और बर्तन वितरण किया. अंचल कार्यालय द्वारा राहत के नाम मात्र प्लास्टिक सीट दिये जाने की शिकायत पीडि़त परिवारों ने विधायक और सांसद से की. सांसद के साथ भाजपा के जिला मंत्री राजिकशोर चौधरी, मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार राजन, गुलाब सहनी, मंजु चौधरी, अशोक कुमार सिंह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंदरा आग लगने से 15 घर खाक
बंदरा. पीअर थाना क्षेत्र के बंदरा गांव के पिपड़पतिया टोला में शुक्र वार की देर रात अचानक आग लगने से 15 घर जल कर राख हो गया. इस अगलगी में कपड़ा, अनाज, नगदी व घर समेत करीब 10 लाख के संपत्ति जलने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार शुक्र वार के रात करीब डेढ़ बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement