संवाददाता, मुजफ्फरपुरमेयर वर्षा सिंह व डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी की मौजूदगी में मंगलवार को वार्ड संख्या 13 में जय विजय के आवास से रामबाबू पटेल के आवास तक नवनिर्मित सड़क एवं नाला निर्माण का उद्घाटन किया. इसके अलावा वार्ड 45 के चर्च रोड में एसके कादरी साहब के घर से पुरुषोत्तम राम भाया मो सलाउद्दीन के घर एवं हाल साहब के घर के सामने तक सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया. मालीघाट डीएवी स्कूल के पास मुख्य सड़क एवं कलवर्ट का शिलान्यास किया है. मौके पर मुख्य रूप से पार्षद दीपलाल राम, रामनाथ प्रसाद गुप्ता, उमेश प्रसाद साह, नवल किशोर गुप्ता, रघुनाथ जायसवाल, नवल शर्मा, संजीव चौहान, मो सलाउद्दीन इत्यादि मौजूद थे.पार्षद के वेतन भत्ता के लिए मंत्री को लिखा पत्रमुजफ्फरपुर : पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने नगर-निगम के पार्षदों को वेतन भत्ता की मांग करते हुए बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा है. पूर्व विधायक ने कहा है कि पार्षद दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहते है, लेकिन इसके बदले निगम से पार्षदों को कुछ नहीं मिलता है. जबकि, विधायक, सांसद, विधान पार्षद आदि को सरकार से वेतन भत्ता दी जाती है. इन लोगों के तर्ज पर ही पार्षदों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह के दर से वेतन भत्ता के अलावा मोबाइल आदि देने की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेयर ने सड़क व नाले का किया उद्घाटन
संवाददाता, मुजफ्फरपुरमेयर वर्षा सिंह व डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी की मौजूदगी में मंगलवार को वार्ड संख्या 13 में जय विजय के आवास से रामबाबू पटेल के आवास तक नवनिर्मित सड़क एवं नाला निर्माण का उद्घाटन किया. इसके अलावा वार्ड 45 के चर्च रोड में एसके कादरी साहब के घर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement