वर्ष 2013 में हुआ था अपहरण, दो साल तक नहीं मिला सुराग परिजन मरा समझ कर चुके थे दाह संस्कारमोतिहारी. केसरिया पुलिस ने गणेशपुर गांव के मुन्ना सहनी को जिंदा खोज निकाला़ उसका अपहरण वर्ष 2013 में कर लिया गया था़ परिजनों से लेकर पुलिस तक खाफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला़ परिजनों ने मुन्ना को मरा हुआ समझ उसका श्राद्धक्रम कर दिये़ इधर थानाध्यक्ष ललित कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मुन्ना जिंदा है़ गुजरात में काम करता है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम गुजरात के लिए रवाना हुई और मुन्ना को जिंदा खोज निकाला़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मुन्ना के अपहरण को लेकर उसके पिता गनउर सहनी ने थाना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें अहमद मियां, अफसर मियां, व तमन्ना मियां को आरोपित किया गया था़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मुन्ना का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया गया है़ इधर मुन्ना के जिंदा होने की खबर सुन कर परिजन को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन पुलिस मुन्ना को गुजराल से लेकर पहुंची तो परिजनों के आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े़ घर में जश्न का माहौल था़ गांव के लोग भी मुन्ना को देखने के लिए घर से निकल पड़े़ थाना में सैकड़ों की भीड़ लग गयी़
Advertisement
केसरिया गणेशपुर का मुन्ना सहनी गुजरात में जिंदा मिला, लाया गया मोतिहारी
वर्ष 2013 में हुआ था अपहरण, दो साल तक नहीं मिला सुराग परिजन मरा समझ कर चुके थे दाह संस्कारमोतिहारी. केसरिया पुलिस ने गणेशपुर गांव के मुन्ना सहनी को जिंदा खोज निकाला़ उसका अपहरण वर्ष 2013 में कर लिया गया था़ परिजनों से लेकर पुलिस तक खाफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement