मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में एमबीए के तृतीय सेमेस्टर कीछात्रानीशू कुमारी ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. वह सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के सरदलपट्टी निवासी जयनंदन प्रसाद यादव की पुत्री है. श्री यादव राजद के पूर्व विधायक हैं. नीशू का शव पीजी गल्र्स हॉस्टल वन स्थित उसके कमरे (कमरा नंबर-45) में पंखे से लटका मिला.
घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में काजी मोहम्मदपुर व विवि थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची व कमरे की छानबीन की. इस दौरान कमरे में नीशू का मोबाइल फोन मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस की सूचना पर मृतिका के परिजन भी विवि पहुंचे. देर शाम एसएसपी सौरभ कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार नीशू की शादी पिछले वर्ष हुई थी. इसके बाद वह बराबर अपने मायके व ससुराल ही रह रही थी. पंद्रह दिन पूर्व एमबीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए वह हॉस्टल आयी थी. गुरुवार को उसने एक पेपर का परीक्षा भी दिया था. शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे नीशू अपने कमरे में गयी और दरवाजा बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद अन्यछात्राओंने नीशू को कई बार आवाज दी लेकिन कमरा नहीं खोला गया. शाम चार बजे हॉस्टल अधीक्षक डॉ पुष्पा कुमारी खाना खाने के लिए आयी. जानकारी मिलने के बाद अधीक्षक ने भी कमरा खुलवाने का प्रयास किया, पर अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. इसके बाद उनके कहने पर नाइट गार्ड जयनंदन ठाकुर ने दरवाजा को धक्का देकर खोल दिया. अंदर नीशू का शव दुपट्टा के सहारे पंखा से लटका हुआ था. अधीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना विवि अधिकारियों व विवि थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर कुलपति डॉ रवि वर्मा, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ एनके सिंह, लोकसूचना अधिकारी डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे.
मोबाइल पर मां से हुई थी बहस
हॉस्टल की छात्रओं ने बताया कि नीशू की शादी पिछले वर्ष सोनबरसा के जयनगर निवासी डॉ रविनंदन यादव के इंजीनियर पुत्र के साथ हुई थी. श्री यादव रामलखन सिंह यादव कॉलेज, बेतिया में प्रोफेसर हैं. शादी के बाद वह काफी कम समय के लिए ही हॉस्टल में रहने आती थी. पंद्रह दिन पूर्व जब वह हॉस्टल आयी तो वह काफी तनाव में दिख रही थी. उसका मोबाइल पर अपने पति व माता-पिता से बराबर किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. शुक्रवार की सुबह भी उसने अपनी मां से बातचीत की थी. इस दौरान दोनों में बहस भी हुई थी. बातचीत के क्रम में उसकी मां ने उसे हॉस्टल से लाने के लिए गाड़ी भेजने की बात भी कही थी. जिलाधिकारी अनुपम कुमार सेछात्राके शव को पोस्टमार्टम रात में ही कराने की अनुमति मांगी.