14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एइएस ने ली एक और बच्चे की जान

मुजफ्फरपुर: जिले में पिछले साल के मुकाबले एक महीने पहले शुरू हुए एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम के कहर ने सोमवार को एक और बच्चे की जान ले ली. बच्चे का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा था. मेहसी के चकनगरी गांव के चार वर्षीय अमित को चार दिन पहले यहां भरती कराया गया था. डॉक्टर के अथक […]

मुजफ्फरपुर: जिले में पिछले साल के मुकाबले एक महीने पहले शुरू हुए एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम के कहर ने सोमवार को एक और बच्चे की जान ले ली. बच्चे का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा था. मेहसी के चकनगरी गांव के चार वर्षीय अमित को चार दिन पहले यहां भरती कराया गया था.

डॉक्टर के अथक प्रयास के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका. अमित को उसके परिजन इलाज के लिए पहले केजरीवाल ले कर आये थे. यहां से उसे एसकेएमसीएच में रेफर किया गया था. इस तरह इस साल अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है.

इससे पहले यहां भरती मोतिहारी कल्याणपुर की एक वर्षीय सपना खातून व अलीपुर मीनापुर के तीन वर्षीय सराज की मौत हो गयी थी. इधर, बीमार बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मेडिकल कॉलेज में सोमवार को शांतिपुर बोचहां के चार वर्षीय अजीत कुमार को भरती किया गया. इस तरह यहां 16 बच्चों का इलाज चल रहा है.

इनका चल रहा इलाज
सेमरा की चार वर्षीय रानी, मीनापुर के हजरतपुर की चार वर्षीय आरती व मझौलिया के आठ वर्षीय मयंक राजा, अहियापुर के चार महीने के निखिल कुमार, दीवान रोड के पांच वर्षीय मो रेहान, रामदयालु के छह वर्षीय अरव, मेहसी के डेढ़ वर्षीय फरहान, सैदपुर अथरी के चार वर्षीय मिथिलेश कुमार, कफेन हथौड़ी के तीन वर्षीय विवेक कुमार, चैनपुर पारू की आठ वर्षीया मधु कुमारी, तुर्की मीनापुर के चार वर्षीय गोलू कुमार, लौटन मीनापुर के दो वर्षीय प्रवीण कुमार, मेहसी के दो वर्षीय अकील राजा, वाजिद बुजुर्ग सकरा के तीन वर्षीय नीरज कुमार, वासदेव छपरा मीनापुर के दो वर्षीय आयुष शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें