मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच पावर स्टेशन से जुड़ा एमआइटी फीडर छह घंटे तक ब्रेक डाउन में फंसा रहा. इसके कारण फीडर से जुड़े एक लाख आबादी को सोमवार को भीषण गरमी में बिजली किल्लत का सामना करना पड़ा. आलम यह रहा कि दोपहर दो बजे गुल हुई बिजली रात आठ बजे लौटी. बिजली गुल रहने से सिकंदरपुर, बालूघाट, ब्रrापुरा व बैरिया इलाके अंधकार में डूबे रहे. बिजली बंद रहने के कारण लोगों को सबसे अधिक पानी संकट जूझना पड़ा. शादी का लगन होने के कारण बिजली पानी के लिए लोग बेचैन थे. लोग बिजली विभाग के अधिकारी के पास फोन कर फॉल्ट के बारे में जानकारी ले रहे थे.
विभागीय जानकारी के अनुसार, 33 केवीए लाइन में फॉल्ट होने के कारण यह स्थिति हुई. रात आठ बजे फॉल्ट ठीक कर बिजली बहाल कर दी गयी. इसके बाद ही लोगों को राहत मिली. बता दें कि रविवार को तार बदलने को लेकर ब्रह्नापुरा इलाके की बिजली बंद रही. लगातार दूसरे दिन हुई बिजली संकट से लोग काफी परेशान थे. शहर के नया टोला फीडर में भी फॉल्ट आने के कारण कुछ देर के लिए बिजली बंद रही. इधर जिले की आवंटन नही बढ़ाये जाने से सभी फीडरों को लंबे रोटेशन पर चार्ज किया जा रहा है. शाम होते आपूर्ति 50 मेगावाट के नीचे आ जाने से राम में कई फीडर को लोडसेडिंग में रखा जा रहा है.
लोड के कारण टूट रहा तार
एमआइटी फीडर पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण बार – बार तार टूटने की समस्या आ रही है. बता दें कि पहले यह फीडर भीखनपुरा ग्रिड के मेडिकल फीडर से जुड़ा हुआ था. उस समय भी फीडर बार- बार ब्रेक डाउन में फंसता था. नये ग्रिड से जुड़ने के बाद स्थिति में सुधार होने की बात कही जा रही थी. लेकिन गरमी आते ही फिर से पहले वाली स्थिति बन गयी है.
बिजली कार्यालय में चोरी
नगर थाना क्षेत्र के दीपक सिनेमा रोड स्थित विद्युत कार्यालय में रविवार की रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर कागजात सहित अन्य सामान चुरा लिया. मामले में अज्ञात के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कनीय अभियंता प्रभु ठाकुर ने बताया कि चोरों ने कार्यालय का सभी सामान इधर-उधर फेंक दिया है. फाइलों का मिलान किया जा रहा है. कागजात फेंके जाने से कार्यालय अस्त-व्यस्त हो गया है.