14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों में अष्टयाम से शुरू हुआ रामनवमी उत्सव

फोटो दीपकमंदिरों में रामनवमी मनाने की तैयारी पूरी, आज होगा भगवान राम का पूजनबजरंग दल, हिंदू रक्षा सेना व बालाजी मंदिर परिवार निकालेगा शोभा यात्रावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : रामनवमी से एक दिन पूर्व शहर के राम व हनुमान मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया. गुरुवार को भी शहर के कई मंदिरों में […]

फोटो दीपकमंदिरों में रामनवमी मनाने की तैयारी पूरी, आज होगा भगवान राम का पूजनबजरंग दल, हिंदू रक्षा सेना व बालाजी मंदिर परिवार निकालेगा शोभा यात्रावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : रामनवमी से एक दिन पूर्व शहर के राम व हनुमान मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया. गुरुवार को भी शहर के कई मंदिरों में 24 व 48 घंटे की अष्टयाम की शुरुआत हुई. बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् से संबद्ध कटहीपुल स्थित श्री राम जानकी सुग्गा मंदिर में अष्टयाम की शुरुआत हुई. जिसमें काफी संख्या में भक्तों की मौजूदगी रही. मंदिर में रामनवमी उत्सव आज धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी तैयारी के लिए संरक्षक महंथ विजय दास, सचिव मधुमंगल ठाकुर, चितरंजन सिन्हा कनक, पशुपति सिंह, डॉ संजय पंकज, आमोद कुमासर, अरविंद कुमार सिंह, जयनंदन प्रसाद व कृष्णा शाही प्रमुख रूप से जुटी हुई हैं. कालीबाड़ी रोड स्थित बालाजी मंदिर में भी शुक्रवार को अष्टयाम की शुरुआत हुई. यहां से सुबह 11 बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा बाबा गरीबनाथ धाम, छोटी कल्याणी, मां बंगलामुखी मंदिर होते हुए वापस आयेगी. यात्रा की तैयारी में वार्ड पार्षद विजय कुमार झा सहित अन्य भक्त भी जुटे हुए हैं. बजरंग दल की ओर से एलएस कॉलेज से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा कलमबाग, सदर अस्पताल रोड होते हुए वापस कलमबाग रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी. घोबिया गली स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में भी अष्टयाम व उत्सव का आयोजन होगा. हिंदू रक्षा सेना की ओर से आमगोला माई स्थान से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें राम दरबार व भारत माता की झांकी विशेष आकर्षण होगा. यह जानकारी शोभा यात्रा के संयोजक राकेश पटेल ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें