Advertisement
शिक्षा बजट में कटौती कर रही सरकार
मुजफ्फरपुर: 8वीं कक्षा तक पास-फेल प्रथा को पुन लागू करने, सेमेस्टर सिस्टम पर रोक लगाने, शुल्क में वृद्धि पर रोक, शिक्षा के निजीकरण-व्यापारीकरण पर रोक लगाने आदि जैसे ज्वलंत सवालों को लेकर एआइडीएसओ का 7वां बिहार राज्य छात्र सम्मेलन गुरुवार को बीबी कॉलेजिएट के मैदान में हुआ. सम्मेलन की शुरुआत विभिन्न जिलों से आये छात्र-छात्राओं […]
मुजफ्फरपुर: 8वीं कक्षा तक पास-फेल प्रथा को पुन लागू करने, सेमेस्टर सिस्टम पर रोक लगाने, शुल्क में वृद्धि पर रोक, शिक्षा के निजीकरण-व्यापारीकरण पर रोक लगाने आदि जैसे ज्वलंत सवालों को लेकर एआइडीएसओ का 7वां बिहार राज्य छात्र सम्मेलन गुरुवार को बीबी कॉलेजिएट के मैदान में हुआ. सम्मेलन की शुरुआत विभिन्न जिलों से आये छात्र-छात्राओं ने एलएस कॉलेज से जुलूस निकालकर की. यह जुलूस विभिन्न मार्गो से होते हुए बीबी कॉलेजिएट मैदान में पहुंचा.
यहां सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अशोक मिश्र ने कहा कि आज आम आदमी और गरीब से गरीब आदमी भी अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा दिलाना चाहता है. लेकिन महंगी शिक्षा के कारण उसका सपना अधूरा रह जाता है. राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक शिक्षा बजट में कटौती कर रही है. वहीं शिक्षा बजट की राशि पूंजीपतियों के विकास में लगा रही है. यही वजह है कि सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है और वहां ताले लगने की नौबत है. ऐसे में सरकार छात्रों के जनवादी अधिकारों को अपने पैरों तले रौंद रही है. छात्र आंदोलित न हों, इसलिए सरकार छात्र राजनीति पर रोक लगा रही है. ऐसे में एआइडीएसओ छात्रों के अधिकार को लेकर आंदोलन चला रहा है.
एसयूसीआइ कम्यूनिस्ट के राज्य कमेटी सदस्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के अंदर आज जो समस्या है, चाहे शिक्षा के स्तर में गिरावट की बात हो या स्कूल कॉलेज में शिक्षकों की कमी, इन सभी के लिए तीव्र पूंजीवादी व्यवस्था जिम्मेदार है. आर्थिक संकट को देखते हुए मुनाफा के क्षेत्र के रूप में शिक्षा को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपी जा रही है. ऐसे में छात्रों को एकजुट होकर जुझारू छात्र आंदोलन करने की जरूरत है.
सभा की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष सूर्यकर जितेंद्र ने की. सभा को स्वागत समिति के अध्यक्ष राम किशोर प्रसाद व सचिव अनिल कुमार आदि ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में दस जिलों से करीब 2000 छात्र-छात्रओं ने भाग लिया. 27 को आरडीएस कॉलेज में प्रतिनिधि सत्र का आयोजन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्य कमेटी कार्यालय सचिव पुष्पा कुमारी, सदस्य विजय कुमार, शिव कुमार, जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सचिव लाल बाबू, रवि रंजन, श्रवण कुमार आदि छात्र नेताओं की अहम भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement