10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुसा ने कॉलेजों में नैक की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

फोटो :: विवि का लोगो- मूल्यांकित व मूल्यांकन के लिए पहल कर चुके कॉलेजों को रुसा देगी आर्थिक मदद- आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए मिलने हैं दो करोड़- विवि के पास नहीं है कई कॉलेजों की वर्तमान स्थिति की जानकारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) ने बिहार के सभी अंगीभूत कॉलेजों में आधारभूत संरचना […]

फोटो :: विवि का लोगो- मूल्यांकित व मूल्यांकन के लिए पहल कर चुके कॉलेजों को रुसा देगी आर्थिक मदद- आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए मिलने हैं दो करोड़- विवि के पास नहीं है कई कॉलेजों की वर्तमान स्थिति की जानकारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) ने बिहार के सभी अंगीभूत कॉलेजों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए दो-दो करोड़ रुपये मुहैया कराने का फैसला लिया है. इसके लिए शर्त है कि कॉलेज या तो नैक मूल्यांकित हो अथवा मूल्यांकन के लिए लेटर ऑफ इंटेंट भेजने के साथ-साथ आइक्यूएसी व एसएसआर तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है. ऐसे कॉलेजों को अप्रैल माह तक दो-दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. इसके लिए सूबे के तमाम विश्वविद्यालयों से अंगीभूत कॉलेजों में नैक मूल्यांकन की वर्तमान स्थिति का ब्योरा मांगा गया है. इसमें कॉलेज का नाम, ग्रेड, मूल्यांकन की तिथि, लेटर ऑफ इंटेंट भेजने की तिथि, ट्रैक आइडी जैसी सूचनाएं शामिल है. सूत्रों की मानें तो फिलहाल विवि के पास कॉलेजों में नैक मूल्यांकन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में उसे यह आंकड़ा जुटाना होगा. 19 फरवरी को पटना में उच्च शिक्षा विभाग व रुसा के अधिकारियों ने सूबे के सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. उसमें बीआरए बिहार विवि से आधा दर्जन से अधिक कॉलेजों में नैक के लिए पहल नहीं होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद अधिकारियों ने उन सभी कॉलेजों को तत्काल नैक को लेटर ऑफ इंटेंट भेजने का निर्देश दिया था. हालांकि कॉलेजों ने इसके लिए पहल की अथवा नहीं, उसकी रिपोर्ट विवि को अभी तक नहीं भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें