वही चॉकलेट व्यवसायी की पत्नी ने भी अपने पति पर आभूषण, कपड़े व एटीएम कार्ड लेकर फरार होने की अलग से प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों प्राथमिकी दर्ज कर दारोगा नसीम अहमद को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन में जुटी है. प्रभात परिमल नई बाजार मोहल्ला में रहता है. उसकी पत्नी व एक बेटा है. वह चॉकलेट फैक्टरी का मालिक है. पुरानी गुदरी के इलाके की एक किशोरी के साथ वह फरार हो गया. उसके परिजनों का कहना है कि परिमल मोहल्ले में चॉकलेट का रैपर लेकर आता था. व्यवसायी की पत्नी का कहना था कि उसका पति एक साल से उस पर दबाव डाल रहा था कि वह उस किशोरी से शादी करना चाहता है. वैगन आर कार में वह उसका लाखों का आभूषण सहित कई कागजात लेकर भागा है.