23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरा बीडीओ ने की जांच

सकरा. बीडीओ कुमुद कुमार ने सोमवार को रामपुर मणि पंचायत की डीलर पर्वती देवी पर राशन का अधिक मूल्य लेने के आरोप की जांच की. बीडीओ ने बताया कि उपभोक्ता इंदू देवी, गुलाबी देवी ने डीएम के जनता दरबार में डीलर पर 15 से 20 रुपया अधिक लेने की शिकायत की थी. डीएम के आदेशानुसार […]

सकरा. बीडीओ कुमुद कुमार ने सोमवार को रामपुर मणि पंचायत की डीलर पर्वती देवी पर राशन का अधिक मूल्य लेने के आरोप की जांच की. बीडीओ ने बताया कि उपभोक्ता इंदू देवी, गुलाबी देवी ने डीएम के जनता दरबार में डीलर पर 15 से 20 रुपया अधिक लेने की शिकायत की थी. डीएम के आदेशानुसार मामले की जांच की गई. उन्होंने बताया कि डीलर अंत्योदय कि लाभार्थियों को 91 रुपया में 35 किलो अनाज के बदले 105 रुपया लेने का मामला सही पाया गया है. शीघ्र ही जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी. सकरा. प्रखंड के बाजितपुर अशोक गांव में चल रहे विष्णु महायज्ञ में सोमवार को प्रवचन करते हुए राजस्थान के पुस्कर से आए स्वामी आनंद दास जी महाराज ने कहा कि आत्म ज्ञान सबसे बड़ा ज्ञान है. इसमें तीनें गुण विराजमान हैं. इस लिए आत्म ज्ञानी पर हमेशा विश्वास करना चाहिए. आत्मज्ञानी के बाताए मार्ग को अपना कर आगे बढ़ने से मानव जीवन धन्य हो जाता है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन में अनेक प्रकार कि समस्याएं आती है. लेकिन समस्याओं का निदान भगवान की अराधना से होती है. यज्ञ के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है. सकरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें