23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना रजिस्ट्रेशन के 400 छात्रों ने दी परीक्षा

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में में बिना पंजीयन संख्या के ही चार सौ से अधिक छात्र-छात्रओं के फॉर्म स्वीकार कर लिये गये. उन्हें एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया. उनकी परीक्षा भी ले ली गयी. मामला टीआर को लेकर फंस गया. परीक्षा विभाग के कर्मचारियों ने टीआर में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं होने पर […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में में बिना पंजीयन संख्या के ही चार सौ से अधिक छात्र-छात्रओं के फॉर्म स्वीकार कर लिये गये. उन्हें एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया. उनकी परीक्षा भी ले ली गयी. मामला टीआर को लेकर फंस गया. परीक्षा विभाग के कर्मचारियों ने टीआर में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं होने पर आपत्ति जतायी. मामले में कार्रवाई के बजाये अब परीक्षा विभाग उसके सुधार की प्रक्रिया में जुट गया है.

मामला स्नातक पार्ट टू की परीक्षा से जुड़ा है. परीक्षा गत 20 नवंबर से शुरू हुई थी. इसके लिए फॉर्म भरने का सिलसिला परीक्षा शुरू होने के एक दिन पूर्व तक जारी रहा. इसी क्रम में वैशाली के एक ही कॉलेज के चार सौ से अधिक छात्र-छात्रओं का फॉर्म भी परीक्षा विभाग पहुंचा.

उन सभी पर पंजीयन संख्या अंकित नहीं था. नियमों के तहत उन सभी को अस्वीकार कर दिया जाना था. लेकिन परीक्षा विभाग ने दरियादिली दिखाते हुए न सिर्फ उन सभी को एडमिट कार्ड जारी कर दिया, बल्कि परीक्षा भी ले ली. पिछले दिनों विवि प्रेस ने पार्ट वन का टीआर छात्र कर विभाग को उपलब्ध कराया. इसमें उक्त कॉलेज के किसी भी छात्र के सामने उसका पंजीयन संख्या अंकित नहीं था. विभाग के कर्मियों ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार को दी. मामले में कॉलेज प्रबंधन से बातचीत की गयी. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से सभी छात्र-छात्रओं का पंजीयन संख्या विभाग को उपलब्ध कराया गया. फिलहाल परीक्षा विभाग संबंधित कॉलेज का टीआर नये सिरे से छपवा रहा है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने मामले की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा, यदि गड़बड़ी हुई है तो रिजल्ट फंसेगा. परीक्षा विभाग इसमें कुछ नहीं कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें