मुजफ्फरपुर. स्टेशन व ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह की सक्रि यता को लेकर जीआरपी ने आधा दर्जन ट्रेनों में छापेमारी की. मिथिला एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, रक्सौल-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन व न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन में रेल पुलिस ने संदेह होने पर कुछ यात्रियों की तलाशी ली. हालांकि इस छापेमारी में जीआरपी को कुछ विशेष सफलता हाथ नहीं लगा. रेल एसपी विनोद कुमार ने थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया है. जीआरपी प्रभारी ने स्कॉर्ट कर रहे जवानों को सतर्क रहने को है. जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए माइक से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. पिछले एक माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रतिदिन दो से तीन यात्री नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो रहे हैं. जंकशन पर मिले दो बेहोश यात्रीजंकशन पर शनिवार की सुबह दो यात्री बेहोश मिले. जंकशन पर बेहोश पड़े दो युवक को देखकर यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. सूचना जीआरपी ने इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इन युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आशंका है कि दो युवक नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
नशाखुरानों की धर-पकड़ के लिए ट्रेनों में छापेमारी
मुजफ्फरपुर. स्टेशन व ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह की सक्रि यता को लेकर जीआरपी ने आधा दर्जन ट्रेनों में छापेमारी की. मिथिला एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, रक्सौल-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन व न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन में रेल पुलिस ने संदेह होने पर कुछ यात्रियों की तलाशी ली. हालांकि इस छापेमारी में जीआरपी को कुछ विशेष सफलता हाथ नहीं लगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement