14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता सुरक्षित होंगे तो कानून सजग होगा

मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन लाइब्रेरी हॉल में एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र व दोनों एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच मंगलवार दोपहर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन व एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान अधिवक्ताओं ने एसएसपी के समक्ष कोर्ट परिसर की समस्यायों की झड़ी […]

मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन लाइब्रेरी हॉल में एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र व दोनों एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच मंगलवार दोपहर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन व एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान अधिवक्ताओं ने एसएसपी के समक्ष कोर्ट परिसर की समस्यायों की झड़ी लगा दी. इस दौरान जिला पुलिस कप्तान के कार्यो को सराहा भी गया. बताया जाता है कि कोर्ट में पहली बार किसी एसएसपी ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्यायों को सुना है.
बैठक में एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव राम शरण सिंह ने कई बिंदुओं पर एसएसपी का ध्यान आकृष्ट किया. कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने एसएसपी को घेरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कोर्ट में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन ने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षित होंगे तो कानून सुरक्षित होगा. हाल में अधिवक्ताओं की हत्या में अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा ने कहा कि कैंपस के भीतर अधिवक्ता व जनता दोनों असुरक्षित हैं. पुलिस सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करे. पुलिस सजग होगी तो कैंप में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी.

एसएसपी ने कहा कि शहर के साथ-साथ कोर्ट परिसर की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है. इसके लिए एक सिस्टम बना हुआ है. इसकी समीक्षा जिला प्रशासन प्रत्येक माह में करता है. उन्होंने कोर्ट परिसर में हुई घटनाओं पर अफसोस जाहिर किया. साथ ही सुरक्षा के कई बिंदुओं पर अपने विचार रखे. उन्होंने अधिवक्ताओं के सुझाव पर जल्द अमल करने का आश्वासन दिया. मंच का संचालन महासचिव सच्चितानंद सिंह ने किया. बैठक में स्टेट बार कौंसिल के सदस्य उमेश प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार ओझा, केशव कुमार, बीके लाल, रामकृष्ण ठाकुर उर्फ राम बाबू मौजूद थे.

आधुनिक हथियार से लैस हो सुरक्षाकर्मी
अधिवक्ताओं ने एसएसपी से कोर्ट परिसर में कैदियों की सुरक्षा में तैनात जवानों को आधुनिक हथियार के साथ लैस करने की मांग की. साथ ही कहा कि होमगार्ड के जवानों के बदले जिला पुलिस के जवानों की तैनाती हो. अधिक उम्र के जवानों को हाजत की सुरक्षा में नहीं लगाने की भी मांग रखी गयी.
कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा
कोर्ट परिसर में हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग आते हैं. लेकिन, कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं होने की वजह से अपराधी आसानी से अपने मंसूबे में सफल हो जाते हैं. इसे रोकने के लिए अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की. इस मुद्दे पर एसएसपी ने कैंपस में कैमरा व लाइटिंग की व्यवस्था पुलिस की ओर से कराने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें