भजनों के साथ चल रहे सत्संग में वक्ताओं ने गुरु ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के विचारों को रखा. सत्संग विहार के सचिव डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व धार्मिकता, क्रूरता, हिंसा व चारित्रिक संकट से गुजर रहा है. मानवता दम तोड़ रही है, ऐसे समय में प्रेय मार्ग को त्याग कर श्रेय मार्ग का चुनाव करना चाहिए. मौके पर ऋत्विक, सच्च सिंह, युगल प्रसाद साह, मनोज कुमार व सुबीर चटर्जी ने भी विचार रखे.
Advertisement
प्रेय मार्ग का त्याग कर श्रेय मार्ग का करें चुनाव
मुजफ्फरपुर. तूने कैसा रास रचायो, प्रेम जाल में फंस गया मनवा, तुम बिन कुछ ना सुहायो. भजन की इन पंक्तियों पर हजारों भक्त तालियां बजा कर गुरु की श्रद्धा में मग्न थे. मौका था रविवार को आमगोला स्थित सत्संग विहार में ठाकुर अनुकूल चंद्र के 127वें जन्म महोत्सव का. एक ओर भजनों का दौर चल […]
मुजफ्फरपुर. तूने कैसा रास रचायो, प्रेम जाल में फंस गया मनवा, तुम बिन कुछ ना सुहायो. भजन की इन पंक्तियों पर हजारों भक्त तालियां बजा कर गुरु की श्रद्धा में मग्न थे. मौका था रविवार को आमगोला स्थित सत्संग विहार में ठाकुर अनुकूल चंद्र के 127वें जन्म महोत्सव का. एक ओर भजनों का दौर चल रहा था, तो दूसरी ओर लोगों को दीक्षित किया जा रहा था. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह उषा कीर्तन से हुई. इसके बाद विभिन्न धर्म ग्रंथों का पाठ किया गया.
कार्यक्रम में खगड़िया से आये भजन गायक क्रांति ने गुरु को समर्पित भजनों को गा कर समां बांध दिया. उन्होंने जब होगा भाई धन्य जीवन, साधो ठाकुर चरण जैसे भजन की प्रस्तुति कर भक्तों का दिल जीत लिया. इसके बाद मनोज कुमार ने ‘हम जीवन व्यतीत कर देंगे ठाकुर तुम्हारे चरणों में व हम त आयल बानी ठाकुर के दुअरिया, देवघर नगरिया हो’ सुना कर भक्तों को ठाकुर की साधना करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement