– रेलवे की यात्री सुविधा की ओर सकारात्मक पहल- इस सुविधा के लिए यात्री को 139 पर करना होगा डिस्टिनेशन अलर्ट एक्टिवेट- सुविधा कॉल व मैसेज से होगा एक्टिवटसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअगर आप रात के समय ट्रेन में सफर कर रहे हैं. रात में ही आपका डेस्टिनेशन स्टेशन आयेगा, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. बेफिक्र होकर सोएं, क्योंकि अब आपका डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले जगाने की जिम्मेदारी रेलवे की होगी. लेकिन इसके लिए यात्री को 139 पर फोन कर वेक अप कॉल ‘डेस्टिनेशन अलर्ट’ सुविधा अपने पीएनआर नंबर पर एक्टिवेट करवाना होगा. ट्रेन में रात के समय सफर करने वाले यात्रियों को डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले उठने में काफी परेशानी आती है. कई बार यात्री डेस्टिनेशन स्टेशन आने पर उठ नहीं पाते और ट्रेन आगे निकल जाती है. इससे बहुत परेशानी झेलना पड़ती है. इस परेशानी के निबटने के लिए रेलवे ने ‘वेक अप कॉल’ डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू कर दी है. इस सेवा को एक्टिवेट करने पर स्टेशन आने से पहले ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के मोबाइल की घंटी बजेगी. यह घंटी तीन बार बजेगी. रविवार को हुआ सेवा का ट्रायलसोनपुर मंडल के सीपीआरो अरविंद रजक ने बताया कि इस सेवा का ट्रायल रविवार को 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस में किया गया. यह ट्रायल मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेल खंड के बापूधाम स्टेशन व सुगौली के बीच रविवार को किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रेन में बेफिक्र होकर सोएं, पहुंचने के पहले जगायेगा रेलवे
– रेलवे की यात्री सुविधा की ओर सकारात्मक पहल- इस सुविधा के लिए यात्री को 139 पर करना होगा डिस्टिनेशन अलर्ट एक्टिवेट- सुविधा कॉल व मैसेज से होगा एक्टिवटसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअगर आप रात के समय ट्रेन में सफर कर रहे हैं. रात में ही आपका डेस्टिनेशन स्टेशन आयेगा, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement