मुजफ्फरपुर: नगर थाना की पुलिस ने शनिवार को कल्याणी चौक से दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा रेड लाइट एरिया से स्मैक के धंधा से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
जिसका नाम संतोष कुमार बताया जा रहा है. इसके पास से स्मैक का एक पुरिया बरामद हुआ है. वहीं कल्याणी चौक से गिरफ्तार मोबाइल चोर चंदन व नवनीत से पुलिस सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है. इन दोनों के पास से एक-एक मोबाइल बरामद हुआ है. नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है.