बूथ नंबर-136 के 62 मतदाताओं पहचान पत्र में गांव का दूसरा नाम अंकित– मुखिया के पोते-पोतियों का बदल दिया ग्राम– मतदाताओं ने जताया आक्रोश, अधिकारियों का घेरावफोटोमीनापुर. राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता पहचान पत्र में सुधार के लिए चाहे जितना नियम बदल दे, लेकिन अधिकारी सुधरने वाले नहीं है. मतदाता पहचान पत्र पर सत्यम जयते लिख दिया गया है. लेकिन इसकी सत्यता पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. चांदपरना पंचायत के मुस्तफागंज गांव के मतदान केंद्र संख्या-136 के मतदाताओं का पंचायत ही बदल दिया गया है. इस बार 62 नये मतदाताओं का नाम जोड़ा गया था. सभी का गांव मुस्तफागंज है. लेकिन मतदाता पहचान पत्र में गांव का नाम खेमाइपट्टी कर दिया गया है. खेमाइपट्टी गांव मानिकपुर पंचायत अंतर्गत आता है. मतदाताओं के साथ यह गलती दूसरी बार की गयी है. स्थानीय मुखिया कांति देवी के पोते राहुल कुमार व पोती श्वेता राज के मतदाता पहचान पत्र में भी गांव बदल दिया गया है. वार्ड सदस्य मनोज कुमार चौधरी ने बीडीओ को आवेदन देकर गलती को जल्द से जल्द से सुधार की मांग की है. मतदाता पहचान पत्र में गड़बड़ी को लेकर मतदाताओं ने बीएलओ के समक्ष प्रदर्शन किया. सोनी देवी, ललिता देवी, सरिता, युवा जदयू नेता सुबोध कुमार कुशवाहा आदि ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर अविलंब कार्रवाई हो. अगर जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो प्रखंड कार्यालय का घेराव होगा. बीएलओ राजेश कुमार बताते है कि रिपोर्ट सही भेजने के बाद भी जिला से गड़बड़ी की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुस्तफागंज के मतदाताओं का बदल दिया पंचायत
बूथ नंबर-136 के 62 मतदाताओं पहचान पत्र में गांव का दूसरा नाम अंकित– मुखिया के पोते-पोतियों का बदल दिया ग्राम– मतदाताओं ने जताया आक्रोश, अधिकारियों का घेरावफोटोमीनापुर. राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता पहचान पत्र में सुधार के लिए चाहे जितना नियम बदल दे, लेकिन अधिकारी सुधरने वाले नहीं है. मतदाता पहचान पत्र पर सत्यम जयते लिख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement