21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन से 13 वेंडर पकड़ाये

मुजफ्फरपुर: जंकशन पर आरपीएफ सिपाही के साथ हुई मारपीट व निलंबन के बाद आरपीएफ ने अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को आरपीएफ की सीआइबी टीम ने अभियान चला कर जंकशन समेत ट्रेनों से 13 अवैध वेंडरों को पकड़ा है. इसमें एक अवैध वेंडरों का मुख्य सरगना भी पकड़ा गया […]

मुजफ्फरपुर: जंकशन पर आरपीएफ सिपाही के साथ हुई मारपीट व निलंबन के बाद आरपीएफ ने अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को आरपीएफ की सीआइबी टीम ने अभियान चला कर जंकशन समेत ट्रेनों से 13 अवैध वेंडरों को पकड़ा है. इसमें एक अवैध वेंडरों का मुख्य सरगना भी पकड़ा गया है. जिसके पास से 15 सौ नगद के साथ एक मोबाइल भी पकड़ा गया है.

बताया जाता है कि राजू कुमार अवैध वेंडरों व स्थानीय प्रशासन के बीच बिचौलिये का काम करता है. यह अवैध वेंडरों से नियमित वसूली भी करता है. इसके अलावा टीम ने मौर्य एक्सप्रेस से चार अवैध वेंडर को पकड़ा है.

इसमें वीसी महतो, चंदेश्वर महतो, उमाशंकर दास व राजेश कुमार शामिल है. इसके अलावा जंकशन स्थित प्लेटफॉर्म से जयनारायण राय, चंद्रकिशोर कुमार, विकास कुमार, विजय चौधरी, गणोश महतो, अच्छे लाल महतो, वीरेंद्र कुमार व पवन सहनी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी हो कि सोमवार की रात आरपीएफ के सिपाही व प्लेटफॉर्म पर बैठने वाले वेंडरों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. इसके बाद नशे की हालत में सिपाही को वेंडरों ने दौरा-दौरा कर पिटाई की. वहीं बाद में उसके खिलाफ जीआरपी में एफआइआर भी दर्ज करायी गयी थी. इसके आरोप में उक्त आरोपित सिपाही को निलंबित भी कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें