मुजफ्फरपुर: महर्षि अरविंद के जन्म तिथि पर टैक्सेशन बार ऐसोयिसन के सदस्यों ने गुरुवार को सेल्स टेक्स भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर मुख्य वक्ता के रुप में शिक्षा समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सह अधिवक्ता जयराम सिंह ने कहा कि उनके प्रेरणा को जन जन तक पहुंचाने की जरुरत है.
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के चमक से विश्व प्रकाशित करने वाले महर्षि अरविंद ने अंग्रेजों को भारतीय संस्कृति एवं दार्शनिक चिंतन को स्थापित करने को बाध्य किया. राष्ट्र कासे मजबूती प्रदान करने के लिए अभियान भी चलाया.
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार वर्मा, अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी ललन कुमार झा, अधिवक्ता अरुण कुमार शर्मा ने संबासेधित किया. अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की व धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार शर्मा ने की.