10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रों पर 650 से अधिक वीक्षक की होगी तैनाती

सबहेड :- चोरी हुई तो नपेंगे वीक्षक – केंद्र के आसपास माइक्रोफोन व ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग पर लगी रोक संवाददाता,मुजफ्फरपुर जिले में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गयी है. तय कार्यक्रम के तहत 17 मार्च से 45 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से विक्षकों […]

सबहेड :- चोरी हुई तो नपेंगे वीक्षक – केंद्र के आसपास माइक्रोफोन व ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग पर लगी रोक संवाददाता,मुजफ्फरपुर जिले में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गयी है. तय कार्यक्रम के तहत 17 मार्च से 45 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से विक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 650 से अधिक वीक्षक केंद्रों पर प्रतिनियुक्त होंगे. परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने बताया कि केंद्रों पर नकल करते पकड़े जाने पर संबंधित वीक्षक पर भी कार्रवाई होगी. परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज में 144 धारा लागू रहेगी. कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के आसपास माइक्रोफोन, ध्वनि विस्तारक यंत्र या ध्वनि परिवर्धित करने वाले यंत्रों के प्रयोग पर रोक लगायी गयी है. वहीं परीक्षा केंद्रों के पांच सौ गज के भीतर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं होंगे. सभी केंद्रों पर प्रशासनिक स्तर पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें