21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप

सरैया. स्थानीय बीआरसी में साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत चल रही दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अधिकारियों की लापरवाही के कारण कागज पर ही सिमट कर समाप्त हो गया. प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर हजारों रुपये का वारा न्यारा किया गया है. प्रशिक्षण नहीं होने के कारण नाश्ता व खाना मद के हजारों […]

सरैया. स्थानीय बीआरसी में साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत चल रही दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अधिकारियों की लापरवाही के कारण कागज पर ही सिमट कर समाप्त हो गया. प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर हजारों रुपये का वारा न्यारा किया गया है. प्रशिक्षण नहीं होने के कारण नाश्ता व खाना मद के हजारों रुपये का भी बंदरबांट किया गया है. जानकारी हो कि सरैया, पारू और साहेबगंज प्रखंड में कार्यरत प्रेरक व समन्वयकों को दी जाने वाली दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को हुआ था. इस संबंध में बीइओ विजय कुमार झा ने बताया कि मैं जरूरी काम से नहीं आया हूं. प्रशिक्षण पांच बजे तक चलाना था. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि पूरे मामले की जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.इंदिरा आवास में अनियमितता की जांच की मांगसरैया. एसयूसीआइ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड सचिव योगेंद्र राम के नेतृत्व में बुधवार को बीडीओ से मिल कर इंदिरा आवास में अनियमितता की शिकायत की. प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ को बताया कि रूपौली पंचायत के पहाड़पुर गांव की निशा खातून पति कमरूल हसन को इंदिरा आवास मिला है. वह अपनी जमीन में इंदिरा आवास का निर्माण करवाने की बजाय जबरन गांव के हीं मो सर्फुददीन साईं के खेत में आवास का निर्माण करवा रही है. बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में सुनील कुमार सिंह, अशर्फी राम, नन्हक साह, उमेश राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें