23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन बाद उठा 114 ट्रैक्टर कूड़ा

मुजफ्फरपुर: होली के एक दिन पहले पांच मार्च से ठप शहर की सफाई व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. हालांकि, शहर के किसी भी इलाके में झाडू नहीं लगाया गया है. नगर निगम के सफाई कर्मियों के लेट-लतीफी के बीच मंगलवार को छठे दिन शहर के विभिन्न इलाकों से 114 ट्रैक्टर कूड़े का उठाव […]

मुजफ्फरपुर: होली के एक दिन पहले पांच मार्च से ठप शहर की सफाई व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. हालांकि, शहर के किसी भी इलाके में झाडू नहीं लगाया गया है. नगर निगम के सफाई कर्मियों के लेट-लतीफी के बीच मंगलवार को छठे दिन शहर के विभिन्न इलाकों से 114 ट्रैक्टर कूड़े का उठाव किया गया. लेकिन अभी भी शहर में करीब सौ ट्रैक्टर कूड़ा जहां-तहां पड़ा हुआ है. इसकी सड़ांध व दरुगध से शहरवासी परेशान हैं.

नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा ने मंगलवार की शाम खुद भ्रमण कर शहर के प्रमुख आधा दर्जन स्थानों की सूची तैयार की है जहां बड़ी मात्र में कूड़ा पड़ा है. इनमें एमएसकेबी कॉलेज के समीप बनारस बैंक चौक, मस्जिद चौक, इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड, स्टेशन रोड, आमगोला ओवरब्रिज के समीप आदि जगह शामिल हैं. नगर प्रबंधक ने बुधवार को हर हाल में शहर में पड़े कूड़ा व कचरा का उठाव करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की हिदायत सभी अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादारों को दी है.

तीस ट्रैक्टर से उठाया गया कूड़ा

मंगलवार को कूड़ा उठाने के लिए बहलखाना से सुबह-सुबह तीस ट्रैक्टर को शहर के विभिन्न इलाके लिए रवाना किया गया. शहर के उन प्रमुख बाजार जहां लोगों की ज्यादा भीड़ जुटती है, उन इलाके में डंप कूड़ा का उठाव प्राथमिकता के आधार पर जेसीबी लगा किया गया. इसके अलावा गली-मोहल्ले से मजदूर लगा दोनों पाली में तीन से चार ट्रैक्टर कूड़ा का उठाव किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें