बिजली कर्मियों की शिकायत के बाद भी नहीं सुधरी हालत बिजली सप्लाइ व ट्रांसमिशन से जुड़े कर्मियों की हालत बिगड़ी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरखबरा सब स्टेशन स्थित भेल कॉलोनी में पानी का मोटर छह मार्च से जला है. यहां पानी के लिए हाहाकार मचा है. इस कॉलोनी में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के 40 परिवार रहते हैं. इन परिवारों के बीच भीषण जल संकट बरकरार है. लोगों को आरोप है कि कई बार नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) व ट्रांसमिशन के अधिकारियों के पास लिखित तौर पर इसकी शिकायत की गयी, लेकिन पांच दिन बीतने के बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस कैंपस में चापाकल भी नहीं है. बिहार प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक यूनियन के जोनल सेक्रे टरी श्यामनंदन चौधरी ने बताया कि भेल कॉलोनी में बिजली व पानी से जुड़े मेंटनेंस का काम एनबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता बीके मिश्रा व ट्रांसमिशन के सिविल एक्जीक्यूटिव हरिशंकर प्रसाद के जिम्मे है. पंप जला पड़ा है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुन नहीं रहा है. अब कॉलोनी के लोगों चंदा वसूल कर काम कराने के लिए प्रयास शुरू किया है. इधर, एनबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता बीके मिश्रा ने बताया कि पंप को सही करने के लिए वायरिंग करायी जा रही है. एक से दो दिन में इस कॉलोनी के लोगों को सुचारू रू प से पानी उपलब्ध हो जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
भेल कॉलोनी का मोटर जला, 40 परिवारों को पानी का संकट
बिजली कर्मियों की शिकायत के बाद भी नहीं सुधरी हालत बिजली सप्लाइ व ट्रांसमिशन से जुड़े कर्मियों की हालत बिगड़ी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरखबरा सब स्टेशन स्थित भेल कॉलोनी में पानी का मोटर छह मार्च से जला है. यहां पानी के लिए हाहाकार मचा है. इस कॉलोनी में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के 40 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement