-तीन दिनों से जारी था तनाव-रंग लगाने को लेकर उपजा था विवाद -एक-दूसरे से माफी मांग किया खेद प्रकट फोटो दीपक है वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कल्याणी बाड़ा मोहल्ले में तीन दिनों से चल रहे विवाद को सुलझा लिया गया है. रविवार को नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व मेयर पति संजीव चौहान की उपस्थित में दोनों पक्ष के लोगों को बैठा कर बातचीत की गयी. इसी दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से माफी मांग कर खेद प्रकट किया. हालांकि नगर थाने में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी थी. दोनों पक्षों ने मामले के निबटारा के बाद कोर्ट में सुलह करने की बात कही. कल्याणी बाड़ा मोहल्ले में होली के दिन से ही रंग लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. दोनों पक्ष के विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. मारपीट में दोनों ओर से एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये थे. शनिवार की शाम फिर से विवाद होने पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन मामला बढ़ता देख मिठनपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह को मौके पर भेजा गया था. प्रकाश पटेल का आरोप था कि शाम साढ़े सात बजे के आसपास विनोद, सन्नी, भरत सहित कई लोग उसके घर पर आकर मारपीट करने लगे. उसके बचाने पहुंचे कई लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इस दौरान उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी. वही दूसरे पक्ष से बैद्यनाथ ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. बैठक में पार्षद टुल्लु राय,उमेश पटेल,प्रकाश पटेल,विनोद राम सहित कई अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कल्याणी बाड़ा में शांति बहाल,दोनों पक्षों में सुलह
-तीन दिनों से जारी था तनाव-रंग लगाने को लेकर उपजा था विवाद -एक-दूसरे से माफी मांग किया खेद प्रकट फोटो दीपक है वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कल्याणी बाड़ा मोहल्ले में तीन दिनों से चल रहे विवाद को सुलझा लिया गया है. रविवार को नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व मेयर पति संजीव चौहान की उपस्थित में दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement