13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा में पांच सौ छात्रों ने लिया भाग

फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. सभी छात्रों के मन में कुछ बनने की ललक होती है. मन में सपनों को संजोये छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई इस आशा के साथ करते हैं कि उन्हें अपने कैरियर में हर कदम पर सफलता मिले. कुछ छात्र तो अपनी मंजिल पा भी लेते हैं, लेकिन अनेक छात्र अच्छी प्रतिभा के बावजूद सही […]

फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. सभी छात्रों के मन में कुछ बनने की ललक होती है. मन में सपनों को संजोये छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई इस आशा के साथ करते हैं कि उन्हें अपने कैरियर में हर कदम पर सफलता मिले. कुछ छात्र तो अपनी मंजिल पा भी लेते हैं, लेकिन अनेक छात्र अच्छी प्रतिभा के बावजूद सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे ही छात्रों के सपने को पूरा करने के लिये प्रभात खबर ने रविवार को रामदयालु स्थित ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में प्रभात खबर स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा का आयोजन किया. इसमें पांच सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा का प्रारूप यह था इस वर्ष मैट्रिक का एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित से के 90 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे गये थे. परीक्षा का पास मार्क्स 55 प्रतिशत होगा. 55 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मेधा सूची में जगह नहीं दी जायेगी. सहयोगी संस्थान मार्गदर्शन के कोडिनेटर सर्वेश रंजन ने बताया कि सफल छात्र छात्राओं को दो साल तक इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करायी जायेगी. इसके अलावा 11वीं व 12वीं की भी पढ़ाई करायी जायेगी. पढ़ाई के दौरान छात्र छात्राओं को रहने खाने व अन्य सभी साधन, मार्ग दर्शन संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे. स्कॉलरशिप परीक्षा का उद्देश्य प्रभात खबर के स्कॉलरशिप परीक्षा का उद्देश्य बिहार के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उचित मार्गदर्शन देकर इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन दिलाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें