14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों के होली मिलन में गूंजा पारंपरिक गीत

फोटो ::: माधव 13, 14- होली गीत व हास्य-व्यंग्य कविता पाठ पर खूब लगे ठहाकेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसीनियर सिटीजन्स कौंसिल के तत्वावधान में छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन में शनिवार को होली मिलन समारोह हुआ. इसकी अध्यक्षता केके सिन्हा और संचालन डॉ शारदाचरण ने किया. इसमें बुजुर्गों ने पारंपरिक होली गीत गाकर खूब रंग-गुलाल उड़ाये. इस दौरान […]

फोटो ::: माधव 13, 14- होली गीत व हास्य-व्यंग्य कविता पाठ पर खूब लगे ठहाकेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसीनियर सिटीजन्स कौंसिल के तत्वावधान में छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन में शनिवार को होली मिलन समारोह हुआ. इसकी अध्यक्षता केके सिन्हा और संचालन डॉ शारदाचरण ने किया. इसमें बुजुर्गों ने पारंपरिक होली गीत गाकर खूब रंग-गुलाल उड़ाये. इस दौरान कुछ विशिष्ट सदस्यों को महामूर्ख, खरपति, लफंगालाल आदि का विशेषण भी दिया गया. इस अवसर पर चितरंजन सिन्हा कनक की अध्यक्षता में वासंतिक कवि गोष्ठी भी हुई जिसमें अमरनाथ मेहरोत्रा, कृष्ण मोहन प्रसाद मोहन, डॉ व्रजनंदन वर्मा, हरिनारायण गुप्ता, डॉ नइम कौसर, सूर्यदेव विमल, विष्णुकांत झा, माधवेंद्र वर्मा, शारदा नंद झा आदि ने कविता पाठ किया. मौके पर बीपी गुप्ता, बीबी सिन्हा, रामनाथ प्रसाद सिंह, संत कुमार, विजय शंकर मेहरोत्रा, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, डॉ हरिमोहन शर्मा, अशोक कुमार ठाकुर, आरकेपी ठाकुर, डॉ अजय नारायण सिन्हा आदि मौजूद थे.उधर, प्रगतिशील सीनियर सिटीजन्स के तत्वावधान में नयी बाजार मिश्रा टोली में भी होली मिलन हुआ. इसकी अध्यक्षता उदय शंकर प्रसाद सिंह ने किया. इसमें होली गीत, काव्य पाठ, हास्य-व्यंग्य कविता पाठ भी हुआ. मौके पर सचिव हरेराम मिश्र, महेंद्र प्रसाद शर्मा, विजयेंद्र सिंह, राज किशोर उप्पल, बीपी शाही, दिनेश झा, अनिल कुमार गुप्ता सहित दर्जनों मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन विमल किशोर उप्पल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें