– कुढ़नी से लूटा गया ट्रक बरामद- 16 फरवरी को मारकन डायवर्सन के पास लूटा था – मोतिहारी जेल में बंद अखिलेश साह व धु्रव साह हैं गिरोह के सरगना- गिरफ्तार चंदन ने लूटकांड में संलिप्तता स्वीकार कीमनियारी. एनएच-28 स्थित मारकन डायवर्सन के पास 16 फरवरी की रात परचून सामान लदे ट्रक लूट मामले में मनियारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को कुढ़नी थाना क्षेत्र के पथ निर्माण कंपनी गैमन इंडिया के गेट के सामने से लूटे गये ट्रक को बरामद कर लिया है. हालांकिलूटे गये सामान की बरामदगी अबतक नहीं हुई. गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नया टोला निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व चंदन कुमार को मोतिहारी जिले के एक होटल से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान चंदन ने ट्रक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. चंदन ने पुलिस को बताया कि वह गिरोह का एक सदस्य है. गिरोह का संचालन मोतिहारी जेल में 14 माह से बंद अखिलेश साह व धु्रव साह उर्फ धु्रवा सेठ की देखरेख में होता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चंदन पर पूर्व में भी साहेबगंज थाने में ट्रक लूट की योजना बनाने का मामला दर्ज है. रविवार को उसे जेल भेजा जायेगा. बता दें कि 16 फरवरी की रात उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से परचून का सामान लेकर समस्तीपुर जा रहे ट्रक (यूपी 15 एटी 9164) को लूट लिया था. साथ ही खलासी व चालक को मेहसी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया था.
Advertisement
परचून लदे ट्रक लूूटकांड में एक गिरफ्तार
– कुढ़नी से लूटा गया ट्रक बरामद- 16 फरवरी को मारकन डायवर्सन के पास लूटा था – मोतिहारी जेल में बंद अखिलेश साह व धु्रव साह हैं गिरोह के सरगना- गिरफ्तार चंदन ने लूटकांड में संलिप्तता स्वीकार कीमनियारी. एनएच-28 स्थित मारकन डायवर्सन के पास 16 फरवरी की रात परचून सामान लदे ट्रक लूट मामले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement