21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन घर बनाने पर महिला ने किया एनएच-102 को जाम

मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच-102 करजा चौक के पास शनिवार को जमीन विवाद को लेकर अनंत करजा निवासी छठिया देवी ने करीब आधा घंटा तक रेवा रोड जाम कर हंगामा किया. छठिया देवी ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि भागदेव पासवान जबरन उसके जमीन में घर बना रहा […]

मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच-102 करजा चौक के पास शनिवार को जमीन विवाद को लेकर अनंत करजा निवासी छठिया देवी ने करीब आधा घंटा तक रेवा रोड जाम कर हंगामा किया. छठिया देवी ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि भागदेव पासवान जबरन उसके जमीन में घर बना रहा है. जाम की सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने उसे समझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने फिर से सरकारी अमीन से मापी कराने व भागदेव पासवान को अगले आदेश तक निर्माण कार्य नहीं करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष अवनि भूषण ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है. पंचायती में दोनों पक्ष के बीच आपसी सहमति बन गयी थी. लेकिन फिर से मामला बिगड़ गया. फिलहाल दोनों पक्ष को समझाकर मामला शांत कराया दिया गया है.एसएसपी से सोनबरसा में ओपी खोलने की मांग मड़वन. करजा थाना व कांटी थाना के देवरिया मुजफ्फरपुर मार्ग के सीमा पर लगातार बाइक लूट की घटनाओं को लेकर शनिवार को रूपवारा पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा मानवाधिकार मंच के प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी नेतृत्व में एसएसपी से मिलकर सोनबरसा में पुलिस ओपी बनाने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल में प्रमींद्र, प्रकाश ठाकुर, मानस कुमार, अंकित, कुंदन तिवारी व विनोद ठाकुर आदि शामिल थे. सदस्यों ने बताया कि एसएसपी ने मामले को गंभीरता लेते हुए शीघ्र पुलिस ओपी खुलवाने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें