23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों की पक्षधर : भाकपा

भाकपा का जिला सम्मेलन शुरू कुढ़नी. भाकपा का 20वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन शनिवार को सुमेरा गांव स्थित राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुआ. सम्मेलन की शुरुआत रैली से की गयी. इस मौके पर पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों की पक्षधर है. […]

भाकपा का जिला सम्मेलन शुरू कुढ़नी. भाकपा का 20वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन शनिवार को सुमेरा गांव स्थित राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुआ. सम्मेलन की शुरुआत रैली से की गयी. इस मौके पर पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों की पक्षधर है. लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता किसान मजदूर से किये गये वायदों से सरकार मुकर रही है. मोदी सरकार अपने आठ माह के कार्यकाल के दौरान कालाधन वापस लाने में विफल साबित हुई है. केंद्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन का प्रस्ताव लाकर किसानों के साथ मजाक किया है. राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि सूबे में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. धान क्रय में किसानों के हित की अनदेखी की जा रही है. प्रतिनिधि सत्र की शुरुआत पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने बेदी पर माल्यार्पण कर की. सम्मेलन के पहले सत्र में राजनैतिक व संगठनात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. अध्यक्षता जनकधारी प्रसाद कुशवाहा, एसएस मिश्रा, मो यूनिस ने किया. सम्मेलन को एटक की राष्ट्रीय सचिव उषा सहनी, विधान पार्षद प्रो संजय कुमार सिंह, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, चंदेश्चर प्रसाद चौधरी, अजीत कुमार आदि ने संबोधित किया. सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को सीपीआइ एम, भाकपा माले, एसयूसीआइ, फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला नेतृत्व की ओर से अभिनंदन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें