7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कंपनी के दो लाख लूटे

सरैया (मुजफ्फरपुर): सरैया बाजार में शुक्रवार को तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी फाइनेंस कंपनी (आरोहण फाइनेंसियल सर्विसेज प्रा लि) से दिनदहाड़े दो लाख दस हजार रुपये लूट लिया. कार्यालय स्टेट बैंक के सामने अवध बिहारी राम के मकान में है. जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अनुरंजन कुमार व कर्मी […]

सरैया (मुजफ्फरपुर): सरैया बाजार में शुक्रवार को तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी फाइनेंस कंपनी (आरोहण फाइनेंसियल सर्विसेज प्रा लि) से दिनदहाड़े दो लाख दस हजार रुपये लूट लिया. कार्यालय स्टेट बैंक के सामने अवध बिहारी राम के मकान में है.
जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अनुरंजन कुमार व कर्मी उमेश राम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सरैया शाखा से कंपनी के विभिन्न समूहों को देने के लिए दो लाख दस हजार रुपये निकाल कर बाहर निकले. मैनेजर एसबीआइ बैंक से राशि लेकर अपने सहयोगी के साथ जैसे ही एनएच-102 को पार कर अवध बिहारी मार्केट में घुसे, पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने पिस्तौल व चाकू दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मार्केट के बाहर खड़ी एक सफेद अपाची बाइक पर बैठकर मनिकपुर की ओर फरार हो गये.
बाद में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सरैया थाने पहुंचे. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने वरीय अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने रेवाघाट की ओर पुलिस बल के साथ अपराधियों का पीछा किया. एसडीपीओ सरैया मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. कंपनी के मैनेजर खगड़िया निवासी अनुरंजन ने बताया कि सरैया बाजार में आरोहण फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की शाखा पिछले पांच सालों से कार्यरत है. इस शाखा से प्रति माह करीब 60 से 65 लाख का लेन-देन होता है. इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें