मुजफ्फरपुर: अप्रैल 2014 में संभावित तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रत्याशियों के बीच सरगरमी बढ़ गयी है. स्नातक व शिक्षक दोनों सीटों पर अपनी जीत पक्की करने के लिए पहली बार जदयू व भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि इस बार जदयू व भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर होगी.
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में 1984-2002 तक लगातार निर्दलीय व कांग्रेस कोटा से तीन टर्म तक विधान पार्षद रह चुके राम कुमार सिंह अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. वहीं एनडीए के बदौलत दो बार जीते जदयू के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर अपनी सीट सुरक्षित करने में लगे हैं. हालांकि, भाजपा कोटा से राम कुमार सिंह की दावेदारी होने से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर को अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है.
पांचवीं बार लड़ेंगे डॉ नरेंद्र
तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत दर्ज करा चुके भाजपा नेता विधान पार्षद डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह पांचवी बार चुनाव मैदान में होंगे. उन्हें टक्कर देने के लिए पहली बार जदयू कोटा से लालगंज के पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार सिन्हा का नाम सामने आ रहा है. बताया जाता है कि डॉ सिंह को टक्कर देने के लिए जदयू कोटा से अपनी दावेदारी ठोक रहे डॉ सिन्हा संपर्क अभियान में जुटे हैं.
इसके अलावा डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह को सीपीआइ कोटा से लगातार चुनावी मैदान में उतर रहे बुटा नेता डॉ संजय कुमार सिंह, कांग्रेस के उमेश सिंह समेत कई नये और पुराने चेहरा से भी सामनाकरना पड़ सकता है.