21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइब्रेरियन बहाली स्थगित होने पर अभ्यर्थियों का हंगामा

फोटो है…माधव (8,9)- जिला परिषद कार्यालय पर किया प्रदर्शन – बहाली के लिए दूसरे जिलों से आये थे अभ्यर्थी संवाददाता, मुजफ्फरपुर लाइब्रेरियन बहाली के लिए नियोजन कैंप स्थगित होने पर बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. शिक्षा विभाग की ओर से तय कार्यक्रम के तहत दूसरे जिलों से अभ्यर्थी बहाली […]

फोटो है…माधव (8,9)- जिला परिषद कार्यालय पर किया प्रदर्शन – बहाली के लिए दूसरे जिलों से आये थे अभ्यर्थी संवाददाता, मुजफ्फरपुर लाइब्रेरियन बहाली के लिए नियोजन कैंप स्थगित होने पर बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. शिक्षा विभाग की ओर से तय कार्यक्रम के तहत दूसरे जिलों से अभ्यर्थी बहाली के लिए कैंप स्थल पहुंचे थे. हालांकि नियोजन मेला से एक दिन पूर्व विभाग की ओर से कैंप को स्थगित कर दिया गया. इसकी सूचना बाहर के अभ्यर्थियों को नहीं थी. सुबह में जब अभ्यर्थी पहुंचे तो उसी समय कैंप स्थगित होने की सूचना दीवार पर चिपकायी जा रही थी. इसे देखकर अभ्यर्थी भड़क गये. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ नारे लगाये. बहाली के लिए दरभंगा से आये संतलाल महतो, प्रभाकर झा, विभाष कुमार सिंह, समस्तीपुर के सुधीर कुमार राय, मुजफ्फरपुर के राजीव कुमार यादव ने बताया कि पिछले एक साल से बहाली का मामला लटका है. इस बीच विभाग की ओर से चार बार बहाली के लिए तिथि निर्धारित की गयी, लेकिन तय समय पर बहाली नहीं हो सकी. जिलाधिकारी से मिले अभ्यर्थी जिला परिषद से निकलने के बाद गुस्साये अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी व डीडीसी से मिलकर अपनी समस्या को रखा. डीडीसी ने मामले में डीपीओ स्थापना से बात की. साथ ही अविलंब कार्रवाई करने को कहा. डीपीओ स्थापना ने बताया कि इस मामले में विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है. जल्द ही बहाली के लिए नयी तिथि निर्धारित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें