मुजफ्फरपुर : एमआइटी के छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उनका कैरियर खतरे में पड़ गया है. द्वितीय वर्ष के छह छात्रों को नामजद किया गया है. वहीं, 20 अन्य छात्रों को पुलिस ने चिह्न्ति किया है. इन सभी के खिलाफ छेड़खानी, बलात्कार के प्रयास, गाली–गलौज करने की धाराएं लगायी गयी हैं. मामला सत्य पाये जाने पर इन सभी को कम से कम पांच साल की सजा हो सकती है. यहीं नहीं, चाजर्शीट होने पर कैरियर चौपट हो जायेगा.
इसके पूर्व भी आये दिन एमआइटी के छात्रों की करतूत से परेशान ब्रह्मपुरा पुलिस ने 54 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इन सभी को सर्टिफिकेट नहीं मिलने से भविष्य अंधकार मय हो गया है. उसके बाद भी छात्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार एमआइटी के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने कॉलेज में साथ पढ़ने वाली छात्राओं को ही निशाना बनाया है. उनकी हरकत से ऊब कर छात्राएं कॉलेज प्रशासन को घेरे में लेते हुए मनचलों पर कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को धरने पर बैठ गयीं. कॉलेज प्रशासन व वरीय अधिकारियों के कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वे मानने को तैयार हुईं.