-कांटी थाना के सोनबरसा की घटना-कैटरिंग चलाते है त्रिपुरारी-अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र के सोनबरसा सामुदायिक भवन लीची गाछी के समीप शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे कैटरिंग संचालक त्रिपुरारी नंद पांडेय उर्फ मुनटुन जी की बाइक अपराधियों ने लूट ली. घटना को अंजाम देकर सभी शहर की ओर फरार हो गये. वे सोनबरसा गांव के ही रहने वाले है. बताया जाता है कि शाम को वह अपने परिचित विभाकर के पास रेपुरा चौक पर दवा लाने गये थे. घर लौटने के क्रम में लीची गाछी के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी घात लगाये बैठे थे. नजदीक आते ही हथियार दिखा कर गाड़ी रोक दी. गोली मारने की धमकी देते हुए बाइक (बीआर06एएफ-8771) व मोबाइल लूट कर फरार हो गये. उन्होंने कांटी पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. शराब दुकानदार से 70 हजार छीने सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता में गुरुवार की देर रात शराब दुकानदार से बाइक सवार अपराधियों ने सत्तर हजार रुपये छीन लिये. रुपये छीन कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. थानेदार अंजनी कुमार झा ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. बिजली दुकानदार की बाइक चोरी सदर थाना क्षेत्र के गणेश दत्त नगर से शुक्रवार की रात बिजली दुकानदार सुधीर कुमार ठाकुर की ग्लैमर बाइक (बीआर06डबल्यू-5238) अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गाड़ी उनके दुकान के बाहर खड़ी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
हथियार दिखा कर बाइक लूटी
-कांटी थाना के सोनबरसा की घटना-कैटरिंग चलाते है त्रिपुरारी-अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र के सोनबरसा सामुदायिक भवन लीची गाछी के समीप शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे कैटरिंग संचालक त्रिपुरारी नंद पांडेय उर्फ मुनटुन जी की बाइक अपराधियों ने लूट ली. घटना को अंजाम देकर सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement