21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं दी तो बम मार उड़ा दूंगा

मुजफ्फरपुर: सरैयागंज के पायल रेडिमेड दुकानदार प्रियरंजन कुमार से लगातार दूसरे दिन भी रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं दिये जाने पर बम मारने की धमकी दी गयी. गुरुवार की दोपहर 3.31 बजे उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर अपराधी ने पुलिस को मामला बताने पर चेतावनी दी. करीब एक मिनट तक मोबाइल पर व्यवसायी को […]

मुजफ्फरपुर: सरैयागंज के पायल रेडिमेड दुकानदार प्रियरंजन कुमार से लगातार दूसरे दिन भी रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं दिये जाने पर बम मारने की धमकी दी गयी. गुरुवार की दोपहर 3.31 बजे उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर अपराधी ने पुलिस को मामला बताने पर चेतावनी दी. करीब एक मिनट तक मोबाइल पर व्यवसायी को धमकाया. व्यवसायी ने नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन में जुट गयी है.
प्रशासन नहीं बचायेगा. फोन करने वाले ने कहा कि तुमने अच्छा नहीं किया. रंगदारी तो देनी पड़ेगी. प्रशासन कितने दिन तक तुम्हें बचायेगा. इतना बम मारेंगे कि धुआं-धुआं हो जायेगा. धमकी देने के बाद रंगदारी मांगने वाले अपराधी का मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर बता रहा है. दुकानदार का कहना था कि तीनों दिन एक ही व्यक्ति ने फोन किया है. उसी टोन में फोन किया गया, जिसने पहले दिन किया था. दारोगा नसीम अहमद को अनुसंधानक बनाया गया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने खुद दुकान पर जाकर व्यवसायी से पूछताछ की है. कई तथ्य सामने आये है, जिसकी तहकीकात की जा रही है.मुजफ्फरपुर: सरैयागंज के पायल रेडिमेड दुकानदार प्रियरंजन कुमार से लगातार दूसरे दिन भी रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं दिये जाने पर बम मारने की धमकी दी गयी. गुरुवार की दोपहर 3.31 बजे उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर अपराधी ने पुलिस को मामला बताने पर चेतावनी दी. करीब एक मिनट तक मोबाइल पर व्यवसायी को धमकाया. व्यवसायी ने नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन में जुट गयी है.
प्रशासन नहीं बचायेगा. फोन करने वाले ने कहा कि तुमने अच्छा नहीं किया. रंगदारी तो देनी पड़ेगी. प्रशासन कितने दिन तक तुम्हें बचायेगा. इतना बम मारेंगे कि धुआं-धुआं हो जायेगा. धमकी देने के बाद रंगदारी मांगने वाले अपराधी का मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर बता रहा है. दुकानदार का कहना था कि तीनों दिन एक ही व्यक्ति ने फोन किया है. उसी टोन में फोन किया गया, जिसने पहले दिन किया था. दारोगा नसीम अहमद को अनुसंधानक बनाया गया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने खुद दुकान पर जाकर व्यवसायी से पूछताछ की है. कई तथ्य सामने आये है, जिसकी तहकीकात की जा रही है.
दहशत में है व्यवसायी. लगातार धमकी मिलने के बाद दुकानदार प्रियरंजन व उनका परिवार दहशत में है. वह दुकान छोड़ कर अपने कमरे में रह रहे है. उनका भाई चितरंजन दुकान संभाल रहा है. टावर से पूरब की ओर बढ़ने पर सड़क किनारे ही उनकी दुकान है. जिस मार्केट में दुकान है, वह भी उन्हीं का है.
सुरक्षा में कोताही पर जतायी नाराजगी
बीस लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने की घटना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रेडिमेड व्यवसायी के दुकान पर हथियार के साथ सैप जवान की तैनाती की गयी है. दुकानदार का कहना है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. थानाध्यक्ष पूछताछ को आये थे. दोपहर बारह बजे के आसपास दुकान पर सैप जवान आया. शाम चार बजे वह चला गया. उसके बाद एक लाठी धारी जवान पहुंचा है. दुकानदार का कहना था कि उसने प्रशासन से पेड सुरक्षा गार्ड देने का भी आग्रह किया है.
पहले भी मांगी जा चुकी है रंगदारी
शहर के व्यवसायियों से पूर्व में रंगदारी मांगी जा चुकी है. सवा दो साल पूर्व मनोज सहनी गिरोह ने रंगदारी मांग कर शहर के व्यवसायियों के बीच दहशत कायम कर दिया था. चायपत्ती व्यवसायी से लेकर हार्ड वेयर व्यवसायी तक से रंगदारी वसूली की गयी थी. पैसे नहीं देने पर दुकानों पर बम फेंके गये थे. तत्कालीन आइजी गुप्तेश्वर पांडेय के हस्तक्षेप के बाद मामले का उदभेदन हो पाया था. हालांकि मनोज सहनी अभी भी जेल में बंद है. उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाया गया था. उसके गिरोह के लालबाबू सहनी उर्फ कोकड़ा सहित आधा दर्जन अपराधी पकड़े गये थे.
यह था मामला
सरैयागंज प्रिया मार्केट में प्रिय रंजन कुमार की रेडिमेड दुकान है. सोमवार की रात नौ बजे के आसपास उनके मोबाइल पर फोन अपराधी ने कहा कि तुम्हारे हत्या की सुपारी ली जा चुकी है. अगर बीस लाख रुपये रंगदारी नहीं दोगे, तो दो दिन के अंदर तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी. फोन करने वाले यह भी कहा कि जिस सीतामढ़ी के दवा व्यवसायी यतिंद्र खेतान की हत्या की गयी है, वैसा ही तुम्हारा भी हश्र होगा. दुकानदार के जबाव देने के पूर्व ही फोन करने वाले ने मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया. मंगलवार की सुबह भी कई बार फोन कर रंगदारी की मांग की गयी थी. उसने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
दहशत में है व्यवसायी. लगातार धमकी मिलने के बाद दुकानदार प्रियरंजन व उनका परिवार दहशत में है. वह दुकान छोड़ कर अपने कमरे में रह रहे है. उनका भाई चितरंजन दुकान संभाल रहा है. टावर से पूरब की ओर बढ़ने पर सड़क किनारे ही उनकी दुकान है. जिस मार्केट में दुकान है, वह भी उन्हीं का है.
सुरक्षा में कोताही पर जतायी नाराजगी
बीस लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने की घटना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रेडिमेड व्यवसायी के दुकान पर हथियार के साथ सैप जवान की तैनाती की गयी है. दुकानदार का कहना है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. थानाध्यक्ष पूछताछ को आये थे. दोपहर बारह बजे के आसपास दुकान पर सैप जवान आया. शाम चार बजे वह चला गया. उसके बाद एक लाठी धारी जवान पहुंचा है. दुकानदार का कहना था कि उसने प्रशासन से पेड सुरक्षा गार्ड देने का भी आग्रह किया है.
पहले भी मांगी जा चुकी है रंगदारी
शहर के व्यवसायियों से पूर्व में रंगदारी मांगी जा चुकी है. सवा दो साल पूर्व मनोज सहनी गिरोह ने रंगदारी मांग कर शहर के व्यवसायियों के बीच दहशत कायम कर दिया था. चायपत्ती व्यवसायी से लेकर हार्ड वेयर व्यवसायी तक से रंगदारी वसूली की गयी थी. पैसे नहीं देने पर दुकानों पर बम फेंके गये थे. तत्कालीन आइजी गुप्तेश्वर पांडेय के हस्तक्षेप के बाद मामले का उदभेदन हो पाया था. हालांकि मनोज सहनी अभी भी जेल में बंद है. उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाया गया था. उसके गिरोह के लालबाबू सहनी उर्फ कोकड़ा सहित आधा दर्जन अपराधी पकड़े गये थे.
यह था मामला
सरैयागंज प्रिया मार्केट में प्रिय रंजन कुमार की रेडिमेड दुकान है. सोमवार की रात नौ बजे के आसपास उनके मोबाइल पर फोन अपराधी ने कहा कि तुम्हारे हत्या की सुपारी ली जा चुकी है. अगर बीस लाख रुपये रंगदारी नहीं दोगे, तो दो दिन के अंदर तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी. फोन करने वाले यह भी कहा कि जिस सीतामढ़ी के दवा व्यवसायी यतिंद्र खेतान की हत्या की गयी है, वैसा ही तुम्हारा भी हश्र होगा. दुकानदार के जबाव देने के पूर्व ही फोन करने वाले ने मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया. मंगलवार की सुबह भी कई बार फोन कर रंगदारी की मांग की गयी थी. उसने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें