14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक लूट गिरोह का सरगना है दीपक

मुजफ्फरपुर: सदर पुलिस के हत्थे चढ़ा सुस्ता निवासी दीपक भगत शातिर ट्रक लुटेरा है. कई माह से जिले की विशेष पुलिस टीम उसे तलाश कर रही थी. गांव में भुजिया व्यवसायी अरूण झा से मारपीट के दौरान वह पकड़ा गया. उसे लेकर दारोगा संजय प्रसाद जब थाने पहुंचे, तो उसकी पहचान शातिर ट्रक लुटेरा के […]

मुजफ्फरपुर: सदर पुलिस के हत्थे चढ़ा सुस्ता निवासी दीपक भगत शातिर ट्रक लुटेरा है. कई माह से जिले की विशेष पुलिस टीम उसे तलाश कर रही थी. गांव में भुजिया व्यवसायी अरूण झा से मारपीट के दौरान वह पकड़ा गया. उसे लेकर दारोगा संजय प्रसाद जब थाने पहुंचे, तो उसकी पहचान शातिर ट्रक लुटेरा के रूप में की गयी. उसने स्वीकार किया कि अहियापुर में उसके गिरोह ने ही तरबूज लदा ट्रक लूटा था.

घटना को अंजाम देकर वह दूसरे प्रदेश में नौकरी करने चला गया था. बुधवार को सदर पुलिस उसे लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने खुद से पूछताछ की. उसके बाद से ब्रह्नापुरा थाने ले जाया गया. देर रात तक उसकी निशानदेही पर पुलिस अन्य जिलों में छापेमारी कर रही थी.

इन घटना में शामिल
1. समस्तीपुर जिला के ताजपुर सब्जी मंडी से हिंदुस्तान लीवर कंपनी का परचून लदा ट्रक लूटा में, 2. समस्तीपुर जिला के बंगरा थाना क्षेत्र के परचून लदा ट्रक लूट में, 3. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के राजधानी रोड के पास से पंखा लदा पिकअप गाड़ी की लूट में, 4. वैशाली जिला के जंदाहा से समस्तीपुर जाने वाली रोड में बरूना पुल के पास ओनिडा टीवी लदा पिकअप लूट में, 5. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में कंटेनर चालक व खलासी की हत्या में, 6. 5 अगस्त को बरूराज से आम लदा ट्रक लूट में, 7. 29 अगस्त की रात सारण के अवतारनगर से मकई लदा ट्रक लूट में, 8. पारू के सैखौना लाइन होटल के समीप चावल लदे ट्रक लूट में, 9. पारू के बड़ादाउद से खाली ट्रक के लूटा गें, 10. 13 अगस्त की रात पू.चंपारण के सुगौली थाना के चिलाती गांव से आलू लदा ट्रक लूट में शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें