इसके लिए नौ करोड़ 82 लाख रुपये आवंटन की स्वीकृति मिल गयी है. सरकार के निर्देश के तहत जिले में स्थानीय विधायक ओवरहेड टैंक के लिए विद्यालय का चयन कर विभाग को भेजेंगे. उसी सूची के अनुसार निर्माण कराया जायेगा.
Advertisement
जिले के 823 स्कूलों में लगेगा ओवरहेड टैंक
मुजफ्फरपुर: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस बार गरमी के मौसम में पानी की समस्या को नहीं ङोलनी पड़ेगी. पीएचइडी के ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता मिशन के तहत जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में ओवरहेड टैंक (ओएचटी) लगाया जायेगा. पहले फेज में 823 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में ओएचटी का निर्माण होगा. […]
मुजफ्फरपुर: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस बार गरमी के मौसम में पानी की समस्या को नहीं ङोलनी पड़ेगी. पीएचइडी के ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता मिशन के तहत जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में ओवरहेड टैंक (ओएचटी) लगाया जायेगा. पहले फेज में 823 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में ओएचटी का निर्माण होगा.
विभागीय जानकारी के अनुसार, एक ओएचटी पर न्यूनतम एक लाख 14 हजार रुपये खर्च करना है. निर्देश के तहत गरमी से पहले विद्यालयों में पानी टैंक का निर्माण पूरा कर देना है. ओवरहेड टैंक के निर्माण में बोरिंग के ऊपर टैंक बनाया जायेगा. साथ ही स्कूल परिसर में पब्लिक पोस्ट की तरह नलों का प्वाइंट लगेगा.
बता दें कि जिले में अधिकांश ऐसे विद्यालय हैं जहां पेयजल की व्यवस्था नहीं है. जिन विद्यालयों में चापाकल पहले से लगे हैं, वह जजर्र हालात में हैं. इससे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement