मुजफ्फरपुर: समय सीमा के भीतर चावल जमा नहीं करने वाले तीन राइस मिलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी मुख्य सचिव एके सिन्हा के निर्देश पर एसएफसी के जिला प्रबंधक ने दर्ज करायी है. इनमें सरस्वती राइस मिल मीनापुर, चंदन राइस मिल वैशाली व आर राज एग्रो प्रा. लि. रक्सौल शामिल हैं. चावल जमा करने के लिये इन मिलरों को कई बार नोटिस भी जारी किया गया.
वर्ष 2011-12 में इन मिलरों ने राज्य खाद्य निगम से धान की खरीदारी की थी. इसके एवज मिलरों को धान के बदले 67 प्रतिशत चावल निश्चित समय सीमा के अंदर संग्रह केंद्र में जमा करना था.
इसके अलावा मोतीपुर स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल द्वारा 10 लाख रुपये राजस्व कोष में जमा कराये जाने पर एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी. इसे कुछ दिनों की मोहलत दी गई. इस संबंध में डीएसओ अखिलेश कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.