मुजफ्फरपुर: रिटायर्ड कोर्ट कर्मी भूषण सिंह ने कंपनीबाग स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा से अपने एकाउंट से 15.80 लाख रुपये की निकासी को लेकर नगर थानाध्यक्ष ने बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज देखी. जिसमें उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया. थानाध्यक्ष ने बैंक से सात व नौ फरवरी के सीसीटीवी की फुटेज की एक कॉपी और खाता संबंधित जरूरी कागजात लिये. जिसके आधार पर आगे जांच की जायेगी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा है. खाताधारी भूषण सिंह को बुलाकर उस संदिग्ध के बारे में पूछताछ की जायेगी. वहीं जरूरत पड़ते पर चेक हुए हस्ताक्षर की जांच एक्सपर्ट से करायी जायेगी. इधर इस संबंध में शाखा के मुख्य प्रबंधक सह एजीएम अक्षय कुमार कर ने बताया कि पुलिस को सारी बात से अवगत करा दिया गया है. बैंक का पूरा सहयोग पुलिस को जांच में मिल रहा है और आगे भी मिलेगा.
मुख्य प्रबंधक ने बताया कि शुक्रवार को वह दिनभर बैंक में खाताधारी के इंतजार में बैठे रहे लेकिन वह नहीं मिले. शनिवार को लोक अदालत को लेकर कोर्ट परिसर में खाताधारी से उनकी भेंट हुई लेकिन वह कुछ नहीं बोले. उन्हें शनिवार को भी बैंक में आकर संदिग्ध की पहचान के लिए बुलाया गया लेकिन वह नहीं आये. बैंक के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को खाताधारी से बातचीत करते हुए कुछ पल रिकॉर्ड है. अगर वह संदिग्ध को पहचान लेते है तो पूरा मामला जल्द सुलझ जायेगा.