सकरा. प्रखंड के नरसिंहपुर गांव स्थित मुसिलम टोला में शनिवार को ग्राम पंचायत की ओर से हो रहे सड़क ढलाई कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया. हंगामे के कारण कार्य ठप हो गया. हंगामे में शामिल मो अली जान, मो असगर, मो लियाकत, मो हासिम, हाफीज अब्दुल, मो नसीम आदि ने बताया कि पंचायत योजना से पांच लाख रुपये की लागत से टोले में सड़क की ढलाई की जा रही है. इसमें रोड़ा के साथ मिट्टी मिला दिया गया है. साथ ही उस पर रोलर भी नहीं चलाया गया है. ग्रामीणों के आक्रोश को देख ठेकेदार गायब हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ कुमुद कुमार को दी है. सकरा में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक सकरा. प्रखंड के बरियारपुर गांव स्थित बुनियादी विद्यालय परिसर में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रविभूषण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जदयू नेता हरि ओम कुशवाहा ने नीतीश कुमार में आस्था बनाये रखने के लिए एक मार्च को पटना में आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर प्रमुख अनिल राम, धर्मेंद्र शर्मा, रमेश चौधरी, शशि भूषण, डॉ उमेश कुशवाहा, रामनाथ साह आदि थे. प्रताड़ना के आरोप में पति गिरफ्तार सकरा. थाना पुलिस ने शनिवार को दरधा गांव में छापेमारी कर सोनेलाल साह को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर पत्नी ने मामला दर्ज कराया था. सोनेलाल के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सकरा में घटिया सड़क निर्माण पर भड़के ग्रामीण
सकरा. प्रखंड के नरसिंहपुर गांव स्थित मुसिलम टोला में शनिवार को ग्राम पंचायत की ओर से हो रहे सड़क ढलाई कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया. हंगामे के कारण कार्य ठप हो गया. हंगामे में शामिल मो अली जान, मो असगर, मो लियाकत, मो हासिम, हाफीज अब्दुल, मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement