Advertisement
नौ सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, काला बिल्ला लगा जताया विरोध
मुजफ्फरपुर: नौ सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को निगम कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया. सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करते रहे. शनिवार को भी यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कर्मचारी संघ के मंत्री सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो दिनों के इस विरोध प्रदर्शन के बाद 16 से 19 तक […]
मुजफ्फरपुर: नौ सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को निगम कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया. सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करते रहे. शनिवार को भी यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कर्मचारी संघ के मंत्री सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो दिनों के इस विरोध प्रदर्शन के बाद 16 से 19 तक सभी कर्मचारी निगम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इसके बाद 23 फरवरी को प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. नौ सूत्री मांगों में जनवरी 15 से छठा वेतन के तहत भुगतान दिया जाये. सेवाकाल में मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार नौकरी दी जाये. दैनिक वेतन भोगियों स्थायी किया जाये, अंतर वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाये, ग्रुप जीवन बीमा के राशि का भुगतान जल्द हो, बकाया सेवांत लाभ व पेंशन भुगतान जल्द किया जाये.
वहीं संविदा पर नियुक्त कर्मियों को विभागीय निर्देशानुसार वेतन भुगतान तथा सफाई कर्मियों को वर्दी दी जाये या उसके बदले राशि का भुगतान किया जाये.
निगम के नलके से निकल रहा नाले का पानी : सर्किट हाउस के पंप से जो माड़ीपुर के दर्जनों मोहल्लों में पानी जा रहा है वहां निगम के नलके गंदा पानी निकल रहा है. इसको लेकर भाजपा शिक्षा मंच के संयोजक डॉ राजीव कुमार ने कई बार निगम से शिकायत की लेकिन कोई पदाधिकारी इस समस्या को अब तक दूर नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement