मड़वन: करजा थाना परिसर में शुक्रवार को महमदपुर खाजे निवासी जगरनाथ राय व उसकी पत्नी धनमा देवी अपनी विवाहित पुत्री के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने पर दो नतनी व एक नाती के साथ आत्मदाह करने पहुंचे. आत्मदाह के लिए पहुंचे वृद्ध दंपति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी नरहर सराय निवासी गंगा राय के पुत्र उपेंद्र राय के साथ की थी.
शादी के कुछ दिनों के बाद दामाद उपेंद्र राय व उसके पिता गंगा राय, जेठ संजय राय व गोतनी आशा देवी उनकी बेटी को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. यही नहीं उपेंद्र अपनी जमीन बराबर बेचा करता था, जिसका विरोध मेरी पुत्री करती थी. इसके बाद उसके ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में उन्होंने करजा थाने में कांड संख्या-79/ 14 दर्ज है. पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़कर जेल भेज दिया. लेकिन हत्या की मुख्य आरोपित आशा देवी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
घटना के सात से आठ माह बीतने के बावजूद अभी तक पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी नहीं पायी है. जगरनाथ राय ने बताया कि आशा देवी हमारे छोटे-छोटे नाती के हिस्से की जमीन को बेंच रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपित की गिरफ्तारी व बेची जा रही जमीन पर रोक लगाने की मांग की है. थाना पुलिस ने वृद्ध दंपति की मांगों को गंभीरता से लेते एक सप्ताह के भीतर आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर उन्हें लौटा दिया.
नवनिर्वाचित राजद प्रदेश महासचिव को बधाई: मड़वन. राजद के प्रदेश महासचिव पद पर पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार को बनाये जाने पर पार्टी के युवा जिला उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, लोकेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार राम, राजेश कुमार, राहुल कुमार, गोपाल कुमार आदि ने बधाई दी है.