Advertisement
इंटरमीडिएट परीक्षा: केंद्राधीक्षक नहीं उठायेंगे उपस्कर
मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट की परीक्षा में केंद्रों पर उपस्कर की कमी है. इससे वहां छात्रों को बैठाने की समस्या हो सकती है. गुरुवार को बीबी कॉलेजिएट स्कूल में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. इसमें शहर के आठ केंद्राधीक्षक ने पर्याप्त टेबुल-बेंच नहीं होने की समस्या को रखा. दूसरी ओर केंद्राधीक्षकों […]
मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट की परीक्षा में केंद्रों पर उपस्कर की कमी है. इससे वहां छात्रों को बैठाने की समस्या हो सकती है. गुरुवार को बीबी कॉलेजिएट स्कूल में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. इसमें शहर के आठ केंद्राधीक्षक ने पर्याप्त टेबुल-बेंच नहीं होने की समस्या को रखा. दूसरी ओर केंद्राधीक्षकों ने उपस्कर उठाव करने से भी हाथ खड़ा कर दिये हैं. डीइओ गणोश दत्त झा ने बताया कि केंद्रों पर जल्द ही उपस्कर की समस्या को दूर किया जायेगा.
केंद्राधीक्षक ने बताया कि पिछले वर्ष के उपस्कर ढुलाई का पैसा अभी तक बकाया है. ऐसे में इस वर्ष वे लोग उपस्कर का उठाव नहीं करेंगे. विभागीय स्तर पर छात्रों की संख्या के अनुरूप टेबुल व बेंच उपलब्ध कराने की मांग की गयी. केंद्रों पर छात्र-छात्रओं की संख्या अधिक है. लेकिन उस अनुसार वीक्षक की तैनाती नहीं हुई है. वीक्षक की कमी को पूरा करने की मांग की गयी है. अभी तक करीब 400 वीक्षकों की तैनाती हो चुकी है. निर्देश के तहत सभी वीक्षक 16 फरवरी को केंद्रों पर योगदान देंगे. बैठक में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की बात कही गयी. बैठक में विभाग की ओर से कार्यक्रम पदाधिकारी जियाउल होदा खां व सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.
..तो एक बेंच पर बैठेंगे चार छात्र. केंद्राधीक्षक ने कहा कि केंद्रों पर पर्याप्त टेबुल-बेंच नहीं उपलब्ध कराया गया तो एक बेंच पर चार छात्रों को बैठाना पड़ेगा. नियम के अनुसार छह फीट के बेंच पर तीन छात्रों को बैठाना है. वहीं पांच फीट के बेंच पर दो छात्रों को बैठाने का नियम है.
एलएल के दिन केंद्रों पर फंसेगा मामला
भाषा-सहित्य (एलएल) के दिन केंद्रों पर छात्र-छात्रओं की संख्या अधिक हो जायेगी. ऐसे में छात्रों को बैठाने को लेकर समस्या हो सकती है. बीबी कॉलेजिएट के प्राचार्य सुनील कुमार राय ने बताया कि उनके विद्यालय में करीब नौ सौ छात्रों के बैठने की जगह है. लेकिन साइंस और कॉमर्स के छात्रों की एलएल की परीक्षा एक ही दिन है. उस दिन छात्रों की संख्या 12 सौ से अधिक हो जायेगी. ऐसे में सभी छात्रों को बैठाने में काफी मुश्किल आयेगी. आर्ट्स के एलएल के दिन भी वही परेशानी सामने आयेगी. अधिकांश केंद्रों पर इसी तरह की समस्या उत्पन्न होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement