फोटो : लोगो लगाना है आज हम तुम वो सनम मिल के ये वादा करेप्रॉमिस डे पर युवाओं ने किया वादा युवाओं में दिखा उत्साह बेतिया. वेलेंटाइन विक के चौथे दिन प्रॉमिस डे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा. बुधवार को प्रॉमिस डे को प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार को निभाने, अपनी गलत आदतों को छोड़ने का वादा किया. इतना ही प्रेमी-प्रेमिका इस दिन जीवन भर साथ निभाने का वादा किया. प्रेमी- प्रेमिका के साथ शादी-शुदा लोग भी इस दिन वादा करके प्रॉमिस डे को मनाया. हरिवाटिका चौक के रहने वाले रोशन ने बताया कि शादी के बाद का उनका यह पहला प्रॉमिस डे है इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी से वादा किया है कि वे हमेशा उनका साथ देंगे. बेतिया की पूनम ने बताया उनका प्रेम विवाह आज से दस साल पहले हुआ है यह उनका दसवांं प्रॉमिस-डे है हर साल वे अपने पति से एक वादा करती हैं और उसको पूरा करती हैं. नाम नहीं बताने की शर्त पर नगर के एक व्यवसायी ने बताया कि उनके शादी को हुए पांच साल बीत गया है वे और उनकी पत्नी इस दिन का इंतजार करते हैं और प्रॉमिस डे पर एक दूसरे से वादा करते हैं.युवाओं में रहा उत्साह यह अलग बात है कि इस दिन का किया गया प्रॉमिस कब तक निभाया जाता है लेकिन प्रॉमिस डे पर युवा दिल से वादा किया. इसको लेकर कोई अपने प्रेमिका से कभी दुर नहीं जाने के वादा किया तो कोई सिगरेट जैसी बुरी लत को छोड़ देने का वादा.तो किसी ने एक साल में नौकरी लेकर शादी करने का वादा,
BREAKING NEWS
Advertisement
ँ्नँ्नपेज 3 : वादा करों नहीं छोड़ोगे तूम मेरा साथ…
फोटो : लोगो लगाना है आज हम तुम वो सनम मिल के ये वादा करेप्रॉमिस डे पर युवाओं ने किया वादा युवाओं में दिखा उत्साह बेतिया. वेलेंटाइन विक के चौथे दिन प्रॉमिस डे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा. बुधवार को प्रॉमिस डे को प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार को निभाने, अपनी गलत आदतों को छोड़ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement