बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यवसायी विजय कुमार ने कहा कि विगत पांच वर्षो में संघ की बैठक नहीं करने व संघ का चुनाव कराने पर आक्रोश प्रकट किया. साथ ही जल्द संघ का चुनाव कराने की मांग की. बैठक में संघ के विस्तार को लेकर सात सदस्यीय टीम बनाई गई, जिसमें अजय कुमार माखड़िया, प्रमोद अग्रवाल, श्याम कुमार, संजीव कुमार झा, शाहिद व राजीव रंजन शामिल है. वहीं मार्ग दर्शक मंडल में रतन लाल सिघानियां, विजय कुमार शर्मा, ओम, प्रमोद कुमार राजा, प्रेम कुमार सिघानियां को शामिल किया गया.
वहीं रतन लाल सिघानियां ने शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना व नगर निगम द्वारा व्यवसायिक क्षेत्र में सड़क पर झाडू न लगने पर रोष प्रकट किया. साथ ही निगम से प्रतिदिन झाडू लगवाने हेतु नगर आयुक्त से मिलने की बात कही. संचालन राजीव रंजन व धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार झा ने किया. इसमें 50 से अधिक संख्या में दुकानदार शामिल हुए.