21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीजपुर कांड के पीडि़तों के बीच 52 लाख 68 हजार का वितरण

सरैया. थाना क्षेत्र के अजीजपुर कांड के 94 पीडि़तों के बीच मंगलवार को बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने दूसरी किस्त के एवज में 52 लाख 68 हजार रुपये का चेक वितरण किया. हिंसा के बाद सरकार ने तत्काल पीडि़त परिवारों के बीच एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया था. इसके बाद में गृह मंत्रालय के निर्देश […]

सरैया. थाना क्षेत्र के अजीजपुर कांड के 94 पीडि़तों के बीच मंगलवार को बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने दूसरी किस्त के एवज में 52 लाख 68 हजार रुपये का चेक वितरण किया. हिंसा के बाद सरकार ने तत्काल पीडि़त परिवारों के बीच एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया था. इसके बाद में गृह मंत्रालय के निर्देश पर जांच टीम ने क्षति का आकलन कर सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय के आदेश पर शेष राशि का भुगतान कर दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि अधिकतम राशि ढ़ाई लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिया गया है. उन्होंने बताया कि मात्र एक मुस्लिम परिवार को राहत के रूप में पच्चीस सौ रुपये मिला है. वहीं मो कलाम को एक लाख 23 हजार, सलमा खातून जिसका पति व पोता मारा गया था, उसे एक लाख 38 हजार रुपये का चेक दिया गया है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से मंगलवार को भी राहत वितरण कार्य जारी रहा. बेरूआ छौड़ारी से मो मुमताजुद्दीन, हाजी अब्दुल जनाब, मो शेराजुल, मो एजाज आदि लोगों ने पीडि़त परिवारों के बीच नगद राशि का वितरण किया. साथ ही सीडीपीओ कार्यालय की ओर से लोगों को खाना व नाश्ता का विशेष शिविर घटना के सोलहवें दिन भी जारी रहा. सीडीपीओ रंजना कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति में विशेष शिविर लगाकर हिंसा प्रभावित परिवारों को खाना मुहैया करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें